ETV Bharat / state

शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए प्रशासन ने किए खास इंतजाम, टूटीकंडी से चलेंगी शटल बसें, ऐसी रहेगी व्यवस्था

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:28 PM IST

Special arrangements for Tourists coming to Shimla.
Special arrangements for Tourists coming to Shimla.

हिमाचल की राजधानी शिमला क्रिसमस के लिए पूरी तरह से तैयार है. शहर में जाम न लगे इसके लिए टूटीकंडी से शटल बस सेवा शुरू की जा रही है, जिसमें बिना होटल बुकिंग के शिमला पहुंचने वाले सैलानियों के निजी वाहनों को टूटीकंडी बाईपास के पास ही रोक दिया जाएगा और उन्हें वहां से शटल सेवा के माध्यम से सीटीओ चौक तक पहुंचाया जाएगा. इसके अतिरिक्त टैक्सी और बसें चलाने को कहा गया है.(Tourists coming to Shimla).

उपायुक्त आदित्य नेगी.

शिमला: क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए शिमला आने वाले पर्यटकों की सहूलियत के लिए स्थानीय प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. शहर में जाम न लगे इसके लिए टूटीकंडी से शटल बस सेवा शुरू की जा रही है, जिसमें बिना होटल बुकिंग के शिमला पहुंचने वाले सैलानियों के निजी वाहनों को टूटीकंडी बाईपास के पास ही रोक दिया जाएगा और उन्हें वहां से शटल सेवा के माध्यम से सीटीओ चौक तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए परिवहन निगम को अतिरिक्त टैक्सी और बसें चलानें को कहा गया (Buses for tourists in shimla) है, ताकि शहर में जाम की समस्या पैदा न हो.

उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि एचआरटीसी को शटल सेवा की तैयारियों करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के बेड़े में मौजूद टेम्पो ट्रैवलर तथा ईनोवा गाड़ियों की मदद से पर्यटकों को टूटीकंडी से सीटीओ तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही पर्यटकों को वापिस टूटीकंडी पहुंचाने के लिए भी सीटीओ से ही शटल सेवा उपलब्ध रहेगी, जो रात्रि 11:30 बजे तक उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों त्यौहारों पर काफी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी शिमला घूमने के लिए आते हैं और इससे कई बार शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. (Tourists coming to Shimla on Christmas)(Tourists coming to Shimla on New Year).

इस समस्या से निजात पाने के लिए एचआरटीसी शटल सेवा शुरु करेगी. उन्होंने कहा कि अत्यधिक पर्यटकों के आने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को टूटीकंडी से मल्याणा की ओर मोड़ा जाएगा. आवश्यकता हुई तो कुफरी तथा नालदेहरा जाने वाले पर्यटकों को शोघी-ढली बाईपास रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. शोघी पुलिस पोस्ट पर तैनात जवान पर्यटकों को जाम की स्थिति से बचाने के लिए उन्हें गाइड करेंगे. टूरिस्ट बसों और भारी वाहनों को शहर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान कोविड नियमों का पालन जरूर करें.(Special arrangements for Tourists coming to Shimla).

ये भी पढे़ं: JOA IT Paper Leak Case :आरोपी महिला अधिकारी के बेटे ने 9 महीने में 2 परीक्षाएं की पास, 1 में रहा टॉपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.