ETV Bharat / state

शिमला में HRTC बस की डिक्की का दरवाजा खुला, फरिदाबाद की महिला की टक्कर लगने से मौत

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 4:10 PM IST

शिमला में एचआरटीसी की वॉल्वो बस की डिक्की का दरवाजा खुलने से महिला को टक्कर लग गई. इस हादसे में फरीदाबाद से घूमने आई महिला की मौत हो गई. (accident in shimla)

accident in shimla
accident in shimla

शिमला: फरीदाबाद से शिमला घूमने आई एक पर्यटक महिला की यहां सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की वॉल्वो बस की चपेट में आने से महिला बुरी तरह घायल हो गई और अस्पताल पहुंचाने से पहले उसने दम तोड़ दिया. मृतक महिला की पहचान फरीदाबाद निवासी गीता (40) के रूप में हुई है. हादसा वीरवार शाम कालका-शिमला हाइवे पर उपनगर शोघी के पास हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक को हिरासत में लिया है.

चंडीगढ़ जा रही थी बस: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला परिवार के साथ शिमला घूमने आई थी. वीरवार शाम शोघी के पास पैदल चलते हुए वॉल्वो बस ने उसे टक्कर मार दी. वॉल्वो बस शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी. हादसे में महिला बुरी तरह चोटिल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही शोघी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. अस्पताल में महिला को देखकर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिक्की का दरवाजा खुलने से लगी टक्कर: जानकारी के अनुसार मीनू पत्नी राजाविजयकरन गांव एतमादपूर Sec. 30 नियर चोपाल फरीदाबाद हरियाणा व उम्र 35 ने बालूगंज पुलिस में मामला दर्ज कराया कि बीते शाम करीब 7:30 बजे शाम शिमला की तरफ से एक HRTC बस नं0 HP63A 4132 बस तेज रफ्तार से आई और बस के बाई तरफ की डिक्की का दरवाजा खुलकर उसकी बुआ गीता देवी से टकरा गया. टक्कर लगने के बाद उसकी बुआ गीता देवी बेहोश हो गई.

मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही: जिसे एम्बुलेंस में अस्पताल ले गए जहां पर डॉकटरों ने बुआ गीता देवी को मृत घोषित कर दिया. शिमला के एसपी संजीव गांधी ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. इस हादसे को लेकर थाना बालूगंज में आईपीसी की धाराओं 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें : शिमला के ननखड़ी में खाई में गिरी कार, 2 बहनों की मौत, 2 घायल

Last Updated :Apr 7, 2023, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.