ETV Bharat / state

चुनाव नजदीक आते ही एक्टिव हुई AAP, शिमला में डोर टू डोर कैंपेन कर बताया 'दिल्ली मॉडल'

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 1:49 PM IST

राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव (Shimla MC election) और विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी शहरवासियों को दिल्ली केजरीवाल मॉडल को बताने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निगम के 41 वार्डों में जाकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिमला विधानसभा क्षेत्र और नगर निगम शिमला के समरहिल क्षेत्र का दौरा किया. जहां लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया.

Aam Aadmi Party campaign in Shimla
शिमला में आम आदमी पार्टी का प्रचार

शिमला: राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव (Shimla MC election) और विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी शहरवासियों को दिल्ली केजरीवाल मॉडल को बताने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निगम के 41 वार्डों में जाकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिमला विधानसभा क्षेत्र (Shimla Assembly Constituency) और नगर निगम शिमला के समरहिल क्षेत्र का दौरा किया. जहां लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया.

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी जनता (Aam Aadmi Party in Himachal) की पहली पसंद बन चुकी है. ऐसे में लोगों का रुझान अब आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से अरविंद केजरीवाल मॉडल से दिल्ली की स्थिति बेहतर हुई है. उसी तरह हिमाचल की स्थिति को भी बेहतर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल मॉडल से देश की राजधानी दिल्ली आज स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में पहले नंबर पर है. इसके अलावा दिल्ली में बिजली 200 यूनिट और पानी 20 हजार लीटर लोगों को मुफ्त में दिया जा रहा है. जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत मिल रही है.

शिमला में आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डोर टू डोर कैंपेन.

वहीं, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में हर वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं, जिसके तहत सवा दो करोड़ लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल की तरह हिमाचल मॉडल लागू किया जाएगा. जिसके तहत यहां के प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव से पहले ही शिमला शहर में हजारों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ गए हैं. इसका फायदा आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का प्रेम और स्नेह आम आदमी पार्टी को मिल रहा है, उससे साफ पता चलता है कि लोगों में कांग्रेस और भाजपा के प्रति कितना रोष है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो शिमला की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और शिमला को एक मॉडल टाउन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. ताकि पूरे विश्व में इस ऐतिहासिक शहर को विश्व के मानचित्र पर उभारा जा सके.

ये भी पढ़ें: MANDI: इंजेक्शन लगते ही महिला ने तोड़ा दम, अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.