ETV Bharat / state

'चुनाव में मजो ही मजो दारू भी रूपया भी ठम्म', देवभूमि में चुनावी सीजन में पकड़ी 8 करोड़ की 'लाल परी'

author img

By

Published : May 1, 2019, 2:59 PM IST

हिमाचल में हजारों लीटर अवैध शराब पकड़ी जा रही है. चुनाव आचार संहिता के दौरान नाकेबंदी में प्रदेशभर से 1396 लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है.

कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: चुनाव के इस मौसम में हिमाचल में हजारों लीटर अवैध शराब पकड़ी जा रही है. चुनाव आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, आयकर विभाग के उड़नदस्तों ने नाकेबंदी में प्रदेशभर से 1396 लीटर शराब पकड़ी है. पकड़ी गई शराब की कीमत 8 करोड़ 37 लाख है.

इस समय देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव में शराब-पैसा बांटने की बात किसी से छिपी नहीं है. चुनाव में शराब बांटने का रिवाज पुराना है. ऐसे में संभावना यही है कि शराब का इस्तेमाल वोट 'पैदा' करने के लिए किया जाना था. पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए गांव-कस्बों और शहरों में शराब बांटने की खबरें आती रहती हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भी कार्यकर्ताओं और संभावित मतदाताओं के खाने-पीने की मौज होती है. नॉन वेज के शौकीनों के लिए मुर्ग मसल्लम और पियक्कड़ों के लिए लाल परी का प्रबंध चोरी छिप्पे किया जाता है.


उतराखंड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने चुनाव में पैसों और शराब के खेल पर तंज कसता हुआ एक गाना लिखा है. गाने के बोल हैं
'हाथ ने हुसुकी पिलाई फूल ने पिलाई रम
छोटा दल, निर्दलीय ने कच्ची मां टरकाया हम
इस चुनाव में मजो ही मजो
दारू भी रूपया भी ठम्म'

चुनाव में पैसे और शराब करंसी होती है. वोटों के बाजार में लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. शराब और पैसे लेकर वोट करने करने वाले वोटर्स सोच समझ कर वोट करने वाले लोगों के मत को भी प्रभावित करते हैं. चुनाव में शराब और पैसा का इस्तेमाल इन्फेकशन बन चुका है. इस इन्फेकशन का इलाज जरूरी है. निष्पक्ष और स्वच्छ चुनाव के लिए चुनाव सुधार से पहले राजनीतिक सुधार बहुत जरूरी है.
वहीं, जयराम सरकार ने अपने राज्सव को बढ़ाने के लिए साल 2018-19 के लिए आबकारी नीति में संशोधन भी किया है. नए आदेशों के मुताबिक एक आवेदनकर्ता को शराब के 4 ठेक देने का प्रावधान किया गया है.

साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शराब कारोबारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा था, जिसके चलते आबकारी नीति में बदलाव की मांग की गई थी. वहीं, दूसरी ओर देखें तो 2017-18 में तय किए गए 1300 करोड़ रुपये राजस्व के लक्ष्य की प्राप्ति न होने के चलते भी प्रदेश सरकार ने ये बदलाव किया है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में करीब 1600 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा है.

सेउबाग में आग से घास का शेड जलकर राख
कुल्लू

कुल्लू मनाली राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित सेउबाग में मंगलवार रात आग लगने से एक घास का शेड जल कर राख हो गया। जिसमें शेड मालिक किशन चंद का लगभग 60 हजार का नुकसान होने का अनुमान है।

अग्निशमन महकमे से मिली जानकारी के अनुसार सेउबाग में किशन चंद के घास के शेड में अचानक आग लग गई। उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही कुल्लू से अग्निशमन विभाग के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंचे।

 अग्निशमन विभाग के प्रेमचंद ने बताया कि कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना भारी नुकसान हो सकता था। क्योंकि घास के शेड के साथ ही किशन चंद, गीता देवी व प्रेम चंद आदि के मकान स्थिति है। ऐसे में अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो भारी नुकसान हो सकता था।

उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मचारियों ने लगभग 50 लाख की संपत्ति को बचाया हैं। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन बुधवार को राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.