ETV Bharat / state

तत्तापानी पंचायत के उप-प्रधान की पहल, CM रिलीफ फंड में दो महीने का मानदेय देने का किया ऐलान

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 1:04 PM IST

कोरोना वायरस से निपटने के लिए तत्तापानी के उपप्रधान ने अपना दो महीने का मानदेय सीएम रिलीफ फंड में देने की बात कही है. उन्होने कहा कि हम सब को मिल कर इस महामारी से निजात पाने के लिए सरकार की सहायता करनी चाहिए.

up pradhan gave two months salary in CM Relief Fund
तत्तापानी पंचायत के उपप्रधान की पहल

करसोग: प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार अपने स्तर पर पूरे प्रयास के रही है. विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी जान जोखिम में डालकर कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में सरकार को आम लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है. वहीं, ग्राम पंचायत तत्तापानी के उपप्रधान बाबूराम शर्मा ने सरकार को सहयोग देने की पहल की है.

तत्तापानी के उपप्रधान बाबूराम शर्मा ने अपना दो महीने का मानदेय सीएम रिलीफ फंड में देने की घोषणा की है. ऐसे में बाबूराम शर्मा पंचायतीराज संस्था में चुने पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने स्वेच्छा से दो महीने का मानदेय सीएम रिलीफ फंड को देने का निर्णय लिया है. वहीं, सीएम की अपील पर विधायकों ने भी अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

पंचायतीराज संस्था में 452 जनप्रतिनिधि:

साल 2016 में पंचायतीराज संस्था के लिए हुए चुनाव के आंकड़े के मुताबिक करसोग की 54 पंचायतों में कुल 452 जनप्रतिनिधि है. इसमें 54 प्रधान सहित 54 उपप्रधान, 24 बीडीसी, 4 जिला परिषद और 316 वार्ड सदस्य है.

उपप्रधान बाबूराम राम शर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने में सरकार काफी पैसा खर्च कर रही है. ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में दो महीने का मानदेय देने की घोषणा की है ताकि हम सब भी कोरोना वायरस से निपटने में अपना योगदान दे सकें.

ये भी पढ़ें: नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त, बिना वजह घूमने पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.