ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5PM

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:57 PM IST

top-ten-news-of-himachal-pradesh-till-5-pm
फोटो.

ICC T-20 World Cup 2021 के ग्रुप्स का एलान कर दिया है. हमीरपुर के बरोहा पंचायत के डुघा कलां गांव में एक व्यक्ति का अधजला शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है. सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुभाष चंद राणा ने अपने समर्थकों सहित धूमल निवास पर बीजेपी का दामन थाम लिया है. पढ़िए दोपहर पांच बजे तक की बढ़ी खबरें.

ICC T-20 World Cup 2021 के ग्रुप्स का एलान, भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान

ICC Mens T-20 World Cup 2021 ग्रुप्स इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से जुड़ा एक बड़ा एलान किया है. इसमें बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भी भिड़ेंगे.

गांव की गौशाला में मिला अधजला शव, हत्या की आशंका

हमीरपुर के बरोहा पंचायत के डुघा कलां गांव में एक व्यक्ति का अधजला शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना हमीरपुर मौके पर पहुंचा और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

इंदिरा गांधी खेल परिसर में दर्शन के लिए रखा गया पूर्व सीएम का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनकी अस्थियों को प्रदेश भर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जा रहा है. इसी के तहत शिमला में भी लोगों के दर्शन के लिए वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश को रखा गया जहां लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

SMC के तहत काम करने वाले सफाई कर्मियों पर कोरोना की मार, बीते डेढ़ साल से नहीं मिला वेतन

कोरोना महामारी के कारण साल 2020 की शुरुआत से ही प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में सीएमसी के अंतर्गत तैनात सफाई कर्मचारियों को बीते डेढ़ साल से वेतन नहीं मिला है. शुक्रवार को सफाई कर्मचारी सीएम जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे थे. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है.

2022 का गठजोड़ शुरू, सुजानपुर में राजेंद्र राणा को धूमल ने दिया झटका

सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुभाष चंद राणा ने अपने समर्थकों सहित धूमल निवास पर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सुभाष राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ना होकर मात्र राजेंद्र राणा एंड सन्स पार्टी बनकर रह गई है. प्रेम कुमार धूमल ने सभी का पार्टी में स्वागत किया है.

हमीरपुर गांधी चौक पर पहुंचा वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश, लोगों ने दी पुष्पांजलिऐतिहासिक गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अस्थि कलश रखा गया. इस मौके पर कांग्रेस और आम जनता ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की. हमीरपुर जिला के तहत 5 ब्लॉक में पराक्रम प्रवाह कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थि कलश यात्रा में शामिल होंगे और आम लोग भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर सकेंगे.

शिमला में फोन पर एटीएम पिन पूछ कर ठगे हजारों रुपये, अज्ञात को ना दें बैंक खाते की जानकारी

शिमला के कलेस्टन में रहने वाली एक महिला को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया. ठगी का शिकार हुई महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हिमाचल के 7500 गांवों में तिरंगा फहराएगी ABVP

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ में प्रदेश भर में बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश के 7500 गांव में राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. 15 अगस्त के दिन सुबह 10 बजे राष्ट्रध्वज कराने के साथ राष्ट्रगान कर भारत मां के जयघोष के साथ कार्यक्रम का आयोजन होगा.

पर्यटन नगरी मनाली में दो रेस्टोरेंट संचालक आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूसे

पर्यटन नगरी मनाली में दो रेस्तरां संचालक ग्राहकों को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूसे चले. पुलिस ने दोनों रेस्टोरेंट संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि रात के समय भी इलाके में गश्त को तेज किया जाएगा. आरोपियों को एसडीएम मनाली के सामने पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.