ETV Bharat / state

मंडी में फिल्मी चोर! एक ही रात में 5 चोरियों को दिया अंजाम, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे, 2 फरार

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 5:27 PM IST

जिला मंडी में पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है. जिसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर एक ही रात में 5 चोरियां की. चोरी की इन वारदातों को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (Theft incident in Mandi).

Theft incident in Mandi
पकड़ा गया आरोपी चेतन शर्मा उर्फ मन्नू.

मंडी: जिला मंडी के औट थाने के तहत चोरी की हुई कार के साथ तीन नशेड़ी युवकों ने एक ही रात में 5 चोरियों को अंजाम दिया है. इन नशेड़ी युवकों ने पहले पार्किंग में खड़ी कार को चुराया फिर उसके बाद औट क्षेत्र में 4 दुकानों के ताले तोड़े और विभिन्न चोरियों को अंजाम दिया. साथ ही नशेड़ी युवकों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के टायर भी चुरा लिए. पुलिस ने चोरी की इस वारदात में शामिल तीन युवकों में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इनके द्वारा चोरी किए हुए अधिकतम सामान को रिकवर कर लिया है. इन नशेड़ी युवकों ने इस चोरी किए हुए सारे सामान को सब्जी मंडी की डंपिंग साइट में छुपा के रखा था, ताकि किसी को भी चोरी की भनक ना लगे. बता दें कि एक ही रात में विभिन्न चोरी की वारदातों का यह मामला 4 व 5 जून की रात है.

इन नशेड़ी युवकों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिया, ताकि इनके ऊपर कोई भी शक ना हो. पहले इन नशेड़ी युवकों ने 4 जून की रात को मंडी शहर में पार्किंग में खड़ी कार को चुराया. इसके बाद यह सभी नशेड़ी युवक कार को लेकर औट पहुंच गए. औट में इन नशेड़ी युवकों ने पहले होल सेल की दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी से 15 से 20 पेटियां रिफाइंड तेल की चुराई. इसके बाद इन नशेड़ी युवकों ने टकोली में शराब के ठेके का ताला तोड़ा. जहां से इन्होंने शराब की 6 पेटियां चुराईं.

चोरी की इन दो वारदातों को अंजाम देने के बाद इन नशेड़ी युवकों ने पनारसा में करियाना की दुकान में अपना हाथ साफ किया. वहीं,इसके उपरांत इन युवकों ने मोबाइल रिपेयर की दुकान से कई उपकरण चुराए. मंडी वापस लौटते हुए फिर इन नशेड़ी युवकों ने सड़क किनारे खड़ी महिंद्रा गाड़ी के दो टायर खोल दिए और 1 टायर चुरा लिया. जिसके बाद यह सभी युवक गाड़ी लेकर मंडी शहर पहुंचे और सब्जी मंडी की डंपिंग साइट में चोरी किया हुआ सारा सामान छुपा दिया.

इसके उपरांत इन नशेड़ी युवकों ने 4 व 5 जून की मध्य रात्रि को ही चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई कार को वहीं पार्किंग में खड़ा कर दिया जहां से लेकर गए थे, ताकि इन युवकों पर ना कार मालिक को शक हो और ना ही पुलिस इन तक पहुंच सके. 5 जून को औट थाना की टीम को चोरी की इन वारदातों की शिकायत मिली तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन युवकों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए 24 घंटे के भीतर ही एक युवक चेतन शर्मा उर्फ मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, चोरी किए हुए सभी सामान को भी रिकवर कर लिया है. यह नशेड़ी युवक पधर के उरला का रहने वाला है और मंडी शहर में किराए के कमरे में रहता है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि चोरी की इन वारदातों में आरोपी युवक के साथ दो युवक और शामिल थे. जिनकी तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है और जल्द ही दोनों आरोपी युवक भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Read Also- व्यवस्था परिवर्तन! हिमाचल में अब गाड़ियों की पॉल्यूशन जांच हुई महंगी, ग्रीन टैक्स भी लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.