ETV Bharat / state

पंडित सुखराम की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 8:53 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम की तबीयत बिगड़ गई है. उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है. उनके पोते आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्पताल में डॉक्टर सभी प्रकार के टेस्ट करवा रहे हैं.

pandit sukhram hospitalized in delhi.
पंडित सुखराम. (फाइल फोटो)

मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर पंडित सुखराम (Senior Congress Leader Pandit Sukh Ram) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है. इस बात की जानकारी उनके पोते आश्रय शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है.

आश्रय शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम जी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हें उपचार के लिए दिल्ली लाया गया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि वो देवी-देवताओं के आशीवार्द और आप सभी की दुआओं से जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होंगे.'

ईटीवी भारत के संवाददाता ने आश्रय शर्मा से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पंडित सुखराम को यूरिन इन्फेक्शन (urine infection) हुआ है. यह समस्या काफी समय से चल रही थी, लेकिन सही ढंग से उपचार न होने के कारण यह गंभीर हो गई है. ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया है. दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में पंडित सुखराम का इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि अभी डॉक्टर सभी प्रकार के टेस्ट करवा रहे हैं. उसके बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि सर्जरी करनी है या नहीं. सोमवार को उन्हें अस्पताल में दाखिल करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: राजधानी में बारिश का कहर! जगह-जगह हो रहा भूस्खलन, 28 अगस्त तक हिमाचल में खराब रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें: जयराम के विधायक का अजीब तर्क, 'रैलियों से नहीं फैलता कोरोना, विपक्ष का काम है आलोचना करना'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.