ETV Bharat / state

मंडी में खाई में लुढ़की कार में हुआ ब्लास्ट, 2 युवकों की जलकर मौत, 1 की हालत गंभीर

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 9:30 AM IST

road accident in mandi
road accident in mandi

मंडी में बुधवार रात को कार में ब्लास्ट के बाद दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई,जबकि एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़की उसके बाद ब्लास्ट हुआ.

मंडी: जिले के पधर में बुधवार रात को एक कार में आग लग गई,जिसमें 2 युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई. कार में सवार एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कार में हुआ ब्लास्ट: जानकारी के अनुसार पधर-जोगिंदर नगर वाया नौहली सड़क मार्ग पर दमेला के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई और कार में ब्लास्ट होने के साथ उसमे आग लग गई. कार सवार 2 युवक जिंदा जल गए ,जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को राहगीरों ने समय रहते कार से निकाल 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां मामूली उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया.

रात 11 बजे हुआ हादसा: हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे पेश आया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, कार में आग लगने से जिंदा जले दोनों युवकों के कंकाल मात्र शेष बचे, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय भुवन सिंह, 28 वर्षीय और सुनील कुमार निवासी सजेहड़ डाकघर नौहली तहसील पधर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के तौर पर हुई है, जबकि 27 वर्षीय घायल पदम सिंह पुत्र दौलत राम गांव भराड़ू पंचायत नौहली का रहने वाला है.

लेंटर डाल कर जा रहे थे घर: मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया की तीन युवक रातको लेंटर डाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे ,लेकिन रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.