ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने की मंडी व कुल्लू जिलों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा, दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 6:37 PM IST

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को मंडी में व कुल्लू जिलों की कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भंगरोटू और मदर चाईल्ड अस्पताल मंडी में बनने वाले प्री-फैब्रिकेटिड अस्पताल का कार्य जल्द शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए, ताकि जिला में ऑक्सीजन युक्त बेड क्षमता को बढ़ाया जा सके.

Review meeting of Covid-19, कोविड -19 की समीक्षा बैठक
फोटो.

मंडी: कोविड मामलों में तेजी से हो रही वृद्वि के दृष्टिगत राज्य में स्वास्थ्य अधोसरंचना के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को मंडी में व कुल्लू जिलों की कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भंगरोटू और मदर चाईल्ड अस्पताल मंडी में बनने वाले प्री-फैब्रिकेटिड अस्पताल का कार्य जल्द शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए, ताकि जिला में ऑक्सीजन युक्त बेड क्षमता को बढ़ाया जा सके.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा बसों व अन्य सार्वजनिक परिवहन की प्रभावी सैनिटाइजेशन सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नो मास्क, नो सर्विस पॉलिसी का कड़ाई से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों द्वारा भी बसों की उचित सैनिटाइजेशन के साथ-साथ सवारियां निर्धारित संख्या में ही बिठाई जानी चाहिए.

'सामाजिक समारोहों के लिए निर्धारित अधिकतम संख्या का सख्ती से पालन हो'

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए की सामाजिक समारोहों जैसे विवाह आदि के लिए निर्धारित अधिकतम संख्या का सख्ती से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

उन्होंने जिला प्रशासन को कोविड के मामले बढ़ने पर उपचार की मांग को पूरा करने के संबंध में पर्याप्त प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि लोगों को फेस मास्क और हैड सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों पर भी नियमों का प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य है जहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में आ रहे पर्यटकों द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए.

मरीजों को काढ़ा उपलब्ध करवाया जाना चाहिए

उन्होंने कहा कि सभी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू कर उनका पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को काढ़ा उपलब्ध करवाया जाना चाहिए और काढ़े को सही तरीके से पीने के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया जाना चाहिए.

सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जाना चाहिए

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जाना चाहिए. उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटक मणिकर्ण, कसोल, मनाली इत्यादि पर्यटन स्थलों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें.

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह एक प्रभावी तरीका है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ और उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए उपयुक्त प्रणाली विकसित की जानी चाहिए. द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त दंडाधिकारी श्रवण मांटा, श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय नेरचैक के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेन्द्र ठाकुर और जिले के अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया.

ये भी पढ़ें- दयाल प्यारी की पार्टी में एंट्री से कई कांग्रेस कार्यकर्ता नाखुश, खोला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.