ETV Bharat / state

चार दिनों के भीतर अवैध कब्जे हटाएं कारोबारी, आदेश नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 10:32 PM IST

नगर परिषद सरकाघाट की अध्यक्ष अनूप कुमारी ने दी कारोबारियों को चेतावनी कहा चार दिनों के भीतर अवैध कब्जा हटा लें. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो कारोबारियों खिलाफ पर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी. अनूप कुमारी ने कहा कि न्यायालय ने यहां से पहले ही अतिक्रमण को हटाने के आदेश पारित किए हैं और इन्हीं ‌आदेशों को अमलीजामा पहनाया जाना है.

Concept Image
कॉन्सेप्ट इमेज.

मंडी: नगर परिषद सरकाघाट की अध्यक्ष अनूप कुमारी ने कहा कि जिन कारोबारियों ने पार्क निर्माण के चयनित स्थान पर अवैध कब्जा कर रखा है, वह चार दिनों के भीतर यह कब्जा हटा लें. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो कारोबारियों खिलाफ पर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी. यह चेतावनी उन्होंने नगर परिषद सरकाघाट (Municipal Council Sarkaghat) में आयोजित एक आपातकालीन बैठक (Emergency Meeting) के दौरान दी है.

विकास कार्यों में बाधा बन रहे व्यापारी

उन्होंने कहा कि सरकाघाट शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने 40 लाख रुपये की राशि प्रदान की है. शहर में सुंदर पार्क के निर्माण के कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह द्वारा किया जा चुका है. मगर अब कुछ व्यापारी इस कार्य को करने में बाधा डाल रहे हैं और इस स्थान से अपने कब्जों को नहीं हटा रहे, जोकि बहुत ही दुखद हैं.

कारोबारियों से सहयोग की अपील

अनूप कुमारी ने कहा कि न्यायालय ने यहां से पहले ही अतिक्रमण को हटाने के आदेश प‌ारित किए हैं और इन्हीं ‌आदेशों को अमलीजामा पहनाया जाना है. उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए जनता के द्वारा हमें चुना गया है और इस कार्य को हम कभी रुकने नहीं देंगे. उन्होंने कारोबारियों से सहयोग की अपील की है.

जलशक्ति मंत्री ने दिए कार्य को रोकने के आदेश

बता दें कि दो दिन पहले ही जब जलशक्ति मंत्री धर्मपुर को सरकाघाट होकर रवाना हो रहे थे तो उस समय कुछ कारोबारियों ने सरकाघाट में पार्क निर्माण से होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया था, जिस पर मंत्री ने एसडीएम को कार्य रोकने के आदेश भी दे दिए थे. कार्य रोकने के आदेशों पर नगर परिषद ने कड़ा ऐतराज जताया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों पर जारी है रार, 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक से मरीज हो रहे परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.