ETV Bharat / state

मंडी पुलिस की SIU टीम को सफलता, बस सवार से चिट्टा बरामद

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:53 AM IST

मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (special investigation unit mandi) की टीम ने नाकाबंदी के दौरान वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति को 13.04 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

one person arrested with chitta
चिट्टा

सुंदरनगर: नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (special investigation unit mandi) की टीम ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 (chandigarh manali national highway 21) पर नाकाबंदी के दौरान वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति के कब्जा से 13.04 ग्राम (चिट्टा) हेरोइन बरामद (chitta recovered in mandi) करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है. सुंदरनगर डीएसपी ने बताया कि मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम (special investigation unit mandi) मुख्य आरक्षी टेक चंद (chief constable tek chand) के नेतृत्व में सुंदरनगर के पुंघ में नाके पर मौजूद थी. नाके पर दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस की तलाशी ली गई. इस दौरान बस में सवार अनिल कुमार, पुत्र सोम बहादुर, निवासी काठमांडू नेपाल के कब्जे से 13.04 ग्राम चिट्टा (chitta recovered in sundernagar) बरामद किया गया.

वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा की आरोपी काठमांडू नेपाल का रहने वाला है. मौजूदा समय में आरोपी कुल्लू जिला के भुंतर में रहता है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी. आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को जल्द ही सुंदरनगर न्यायालय (sundernagar court) में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Hrtc Bus Accident: ऊना में बस और ट्राले की टक्कर, ऐसे बची 40 यात्रियों की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.