ETV Bharat / state

NO CONFIDENCE MOTION: करसोग नगर पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 7 जून को होगा फैसला

author img

By

Published : May 25, 2022, 7:04 AM IST

नगर पंचायत करसोग में उपाध्यक्ष के खिलाफ 4 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने को एसडीएम ने 7 जून को बैठक बुलाई है.वहीं, 15 दिनों का नोटिस जारी किया गया है. 6 सदस्यों के हाथों में उपाध्यक्ष के भाग्य का फैसला होगा.

NO CONFIDENCE MOTION
NO CONFIDENCE MOTION

करसोग: नगर पंचायत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. नगर पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion)लाया गया है. इस बारे में 4 वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त मंडी को लिखित तौर पर अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग की है, जिसके बाद मामले को एसडीएम करसोग को भेजा गया. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने को एसडीएम ने 7 जून को बैठक बुलाई है. इस बारे में कानून के अनुसार 15 दिनों का नोटिस भी जारी किया गया .

अविश्वास प्रस्ताव का दूसरा मामला: उपाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर अब 7 जून को फैसला होगा. नगर पंचायत में किसी जनप्रतिनिधि के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का यह दूसरा मामला है. इससे पूर्व जनवरी 2022 को उपाध्यक्ष सहित 4 वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, लेकिन बाद में 1 वार्ड सदस्य ने अपना नाम वापस ले लिया था.

6 सदस्यों के हाथों में फैसला: जिस कारण अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ सकी थी. बता दें कि नगर पंचायत करसोग में कुल 7 वार्ड , जिसमें से 4 वार्ड सदस्य भाजपा समर्थित और 2 दो सदस्य कांग्रेस समर्थित है. वहीं, एक सदस्य आजाद है. वर्तमान में निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत हासिल करने वाले वार्ड सदस्य की सरकारी नौकरी लग गई. ऐसे में अब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 6 सदस्यों को सूचित गया. इस तरह अब उपाध्यक्ष की कुर्सी का फैसला 4 भाजपा और 2 कांग्रेस समर्थित सदस्यों के हाथों में रहेगा.

7 जून को होगी चर्चा: एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर 7 जून को चर्चा होगी. इस बारे में कानून के मुताबिक 15 दिनों का नोटिस जारी किया गया है. उनका कहना है कि 4 वार्ड सदस्यों ने उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया ,जिसकी मांग उपायुक्त मंडी से लिखित तौर पर की गई है.

ये भी पढ़ें :Shoolini Fair 2022: 24 जून से होगा मां शूलिनी मेले का आगाज, मंत्री राजीव सैजल ने की समीक्षा बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.