ETV Bharat / state

करसोग में नलवाड़ मेला 1 अप्रैल से: सांस्कृतिक संध्याओं का होगा आयोजन, 18 मार्च तक यहां करें आवेदन

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 10:13 AM IST

करसोग का प्रसिद्ध जिला स्तरीय नलवाड़ मेला 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर 18 मार्च तक सांस्कृतिक संध्याओं के लिए आवेदन मांगे गए है. (Nalwad fair in Karsog from April 1)

करसोग में नलवाड़ मेला 1 अप्रैल से
करसोग में नलवाड़ मेला 1 अप्रैल से

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग का प्रसिद्ध जिला स्तरीय नलवाड़ मेला 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित होगा. यहां मेला लगाने के लिए उच्च न्यायालय से मैदान की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन ने लोगों के मनोरंजन को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए प्रशासन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन करने जा रहा और कलाकारों से प्रस्तुति देने के लिए 18 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं. कोई भी इच्छुक कलाकार निर्धारित की गई तारीख तक ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकता है. सांस्कृतिक संध्याओं के लिए अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा.

दिन में भी होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम:करसोग में तीन साल बाद आयोजित होने वाले नलवाड़ मेले में लोगों के मनोरंजन के दिन के समय भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, इसमें स्थानीय कलाकार लोगों को भरपूर मनोरंजन करेंगे. इसमें लोक गीतों सहित कलाकार अन्य कई तरह की प्रस्तुति देंगे. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश स्तर के कई नामी कलाकार सुरों की मिठास घोलेंगे.

एसडीएम कार्यालय सहित यहां करे आवेदन: नलवाड़ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकर एसडीएम कार्यालय, मेला अधिकारी सहायक आयुक्त विकास (बीडीओ) कार्यालय व सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में 18 मार्च, 2023 तक ऑनलाइन व ऑफलाइनआवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन: मेला अधिकारी एवं सहायक आयुक्त विकास अमित कल्थाईक ने बताया कि नलवाड़ मेले में आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सांस्कृतिक संध्याओं में जो कलाकार अपनी प्रस्तुती देना चाहते है, वे ऑनलाइन ई-मेल आईडी sdmmanksg@gmail.com व bdomanksg@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त ऑफलाइन भी आवेदन लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Sujanpur Holi Festival 2023: चार दिवसीय सुजानपुर होली उत्सव का सफल समापन, देखें ये मनमोहक तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.