ETV Bharat / state

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष का आरोप, कहा: मुझे पद से हटाने के लिए रचा जा रहा षडयंत्र

author img

By

Published : May 5, 2021, 1:59 PM IST

करसोग में जाति सूचक शब्द को लेकर चल रहे गतिरोध ने नया मोड़ लिया है. पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं, जिससे करसोग में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. इस बीच नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.

करसोग नगर पंचायत
करसोग नगर पंचायत

मंडी: नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसीलाल ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महिला सफाई कर्मचारी का साथ देने पर कुछ लोग उन्हें नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद से हटाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं. यही नहीं सफाई कर्मचारियों का साथ देने के लिए उन पर एफआईआर दर्ज करने की धमकियां मिल रही हैं.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

बता दें कि करसोग में सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. इसके विरोध में पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं, जिससे करसोग में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. इस बीच नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महिला सफाई कर्मचारी के साथ घटी घटना को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर इस मामले पर लोग चुप रहे तो किसी भी महिला के साथ इस तरह अन्याय हो सकता है. उन्होंने कहा कि वह सफाई कर्मचारियों के साथ खड़े हैं. चाहे इसका जो भी अंजाम हो.

वीडियो.

न्याय न मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल

वहीं, नगर पंचायत कर्मचारियों की आठवें दिन भी हड़ताल जारी रही. अभी न तो घरों से कूड़ा उठ रहा है और न ही सड़कों और नालियों में झाड़ू लग रहा है. जिससे करसोग में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इससे आम लोगों को भी परेशानी हो रही है, लेकिन इसके बावजूद सफाई कर्मचारियों से किसी स्तर पर भी कोई बातचीत नहीं की जा रही है.

नगर पंचायत सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष तारा चंद ने कहा कि 3 मई को हड़ताल वापस लेने का बयान दिया गया था, इससे सफाई कर्मचारी यूनियन सहमत नहीं है. ये बयान निराधार है. सफाई कर्मचारी न्याय न मिलने तक अपनी हड़ताल जारी रखेंगे. युवा भी सफाई कर्मियों के समर्थन में खड़े हो गए हैं. करसोग जन सेवा विकास मंच के अध्यक्ष सत्या प्रकाश के नेतृत्व में दर्जनों युवा समर्थन में आए. उन्होंने कहा कि अगर सफाई कर्मचारियों को न्याय नहीं मिला तो युवा सड़कों पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: टांडा अस्पताल में वेंटिलेटर के मॉनिटर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.