ETV Bharat / state

करसोग में आधुनिक बस स्टैंड बनकर तैयार, मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:34 AM IST

करसोग में आधुनिक बस स्टैंड बनकर (modern bus stand in karsog) तैयार है. चार मंजिला इस बस स्टैंड में स्टाफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. ग्राउंड फ्लोर में ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम बनाया गया है. करसोग की जनता लंबे समय से बस स्टैंड निर्माण की मांग कर रही थी. पिछली सरकार के समय में करसोग को बस डिपो तो दिया गया, लेकिन इसके साथ बस स्टैंड निर्माण की मांग को पूरा नहीं किया गया. करसोग में कई बार मंत्रियों के दौरे के दौरान जनता लगातार इस मांग को उठती आ रही थी. आखिर में 11 जून 2019 को लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई

Modern Bus Stand in karsog himachal pradesh
करसोग में आधुनिक बस स्टैंड बनकर तैयार

करसोग: उपमंडल करसोग में आधुनिक बस स्टैंड बनकर (modern bus stand in karsog) तैयार है. जिसे मई महीने में जनता को समर्पित करने का कार्यक्रम तय किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (himachal cm jairam thakur) बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय विधायक हीरालाल ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया और थोड़े बहुत बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. यहां पर एक समय में 25 बसें खड़ी की जा सकेंगी. ये बस स्टैंड 3 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. जिसकी आधारशिला जून 2019 में रखी गई थी.

चार मंजिला इस बस स्टैंड में स्टाफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. ग्राउंड फ्लोर में ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम बनाया गया है. पहले फ्लोर में शॉपिंग कांप्लेक्स बनकर तैयार है. इसी तरह से दूसरी मंजिल में लोगों की सुविधा के लिए बुकिंग काउंटर (booking counter in karsog bus stand) की व्यवस्था की गई है. इसकी तीसरी मंजिल में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम तैयार किया गया है. वहीं, चौथी मंजिल में स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था है.

बता दें कि करसोग स्टैंड में अभी तंगी के कारण लोगों को बैठने तक की भी जगह नहीं है. यहां तक कि लोगों को बस का इंतजार खड़ा रहकर करना पड़ता है. बारिश के दिनों में तो बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नया बस स्टैंड बनकर तैयार होने से लोगों को सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

लंबे समय से बस स्टैंड बनाने की मांग: करसोग की जनता लंबे समय से बस स्टैंड निर्माण की मांग कर रही थी. पिछली सरकार के समय में करसोग को बस डिपो तो दिया गया, लेकिन इसके साथ बस स्टैंड निर्माण की मांग को पूरा नहीं किया गया. करसोग में कई बार मंत्रियों के दौरे के दौरान जनता लगातार इस मांग को उठती आ रही थी. आखिर में 11 जून 2019 को लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई. उस दिन नए बस स्टैंड का कार्य शुरू हुआ. इसके लिए स्थानीय जनता ने सरकार का आभार व्यक्त किया है.

विधायक हीरालाल (mla heeralal on bus stand) ने बताया कि करसोग बस स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है. मई माह में बस स्टैंड को जनता को समर्पित किया जाएगा. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. इसके बाद नए बस स्टैंड से ही बसें चलेंगी. उन्होंने कहा कि करसोग डिपो में नई बसें भी आ रही हैं. जिससे लोगों को यातायात की अच्छी सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: जमीन तो दूर धूमल के सपने को कागज पर भी नहीं उकेर पाई जयराम सरकार, 10 साल बाद भी ये ख्वाब अधूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.