ETV Bharat / state

Mandi Vegetable Market: बल्ह में बनेगी आधुनिक सब्जी मंडी, मंडियों के निर्माण और रखरखाव पर APMC खर्च करेगी 6.50 करोड़

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:31 AM IST

मंडी जिले में एपीएमसी 6.50 करोड़ रुपये की लागत से नई सब्जी मंडियों का निर्माण करेगी और पुरानी सब्जी मंडियों को अपग्रेड किया जाएगा. जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा. ये जानकारी एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने दी. (APMC on Vegetable Markets in Mandi)

APMC on Vegetable Markets in Mandi.
मंडी के बल्ह में बनेगी आधुनिक सब्जी मंडी.

मंडी: जिला मंडी के बल्ह में आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा. इस सब्जी मंडी के निर्माण में 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिले में एपीएमसी इस साल मंडियों के निर्माण और रखरखाव पर 6.50 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा जिले में किसान विश्राम गृह बनाने की दिशा में भी तेजी से काम किया जाएगा. यह जानकारी एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने दी.

'बल्ह में बनेगी आधुनिक सब्जी मंडी': एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने कहा कि वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की आशाओं के अनुरूप किसानों के लिए दिन रात काम करने को प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे किसानों-बागवानों की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी जी जान लगाएंगे. किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करने का काम किया जाएगा. एपीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि बल्ह में एक आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

APMC on Vegetable Markets in Mandi.
एपीएमसी मंडियों के निर्माण और रखरखाव पर खर्च करेगी 6.50 करोड़.

इन जगहों पर बनेगी नई मंडियां: इसके अलावा करसोग के चारकुफरी में सब्जी मंडी बनाने के लिए भी 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. साथ ही जाछ में 1.12 करोड़ रुपये से सब्जी मंडी का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें और तेजी लाई जाएगी. कांगणी में अनाज मंडी के निर्माण को लेकर इस साल 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं द्रंग क्षेत्र के अंतर्गत कटौला में सब्जी मंडी खोली जा रही है. चौहार घाटी के टिक्कन के अलावा बगस्याड़ और निहरी में भी सब्जी मंडी खोली जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडियों के साथ किसानों की सुविधा के लिए किसान विश्राम गृह भी बनाए जाएंगे.

'किसानों के लिए खुलेंगी और सब्जी मंडियां': बता दें कि अभी मंडी जिले में मुख्य 5 सब्जी मंडियां काम कर रही हैं. इसमें कांगणी, टकोली, धनोटू और जोगिंदर नगर और चैलचौक सब्जी मंडी शामिल हैं. संजीव गुलेरिया ने कहा कि उन्होंने जिले की सब्जियों मंडियों का दौरा कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. अधिकारियों को वहां और बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. जिले में जहां भी संभावना होगी वहां किसानों के लाभ के लिए और मंडियां खोली जाएंगी.

ये भी पढ़ें: मंडी में एपीएमसी लगाएगी टैक्स, सेब पर वसूली जाएगी मार्केट फीस, APMC चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.