ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार दिखेगा 'छोटी काशी' का इतिहास, ये रहेगी थीम

author img

By

Published : Mar 1, 2019, 5:17 PM IST

मंडी शिवारात्रि महोत्सव की तैयरियों को लेकर जिला प्रशासन जुटा. शिवरात्रि में फोटो प्रदर्शनी से दर्शाया जाएगा छोटी काशी का इतिहास.

मंडी शहर

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2019 में पहली बार मंडी का इतिहास दिखाया जाएगा. सेरी मंच के पास फोटो प्रदर्शनी में मंडी का इतिहास और मंडी की संस्कृति समेत प्राचीन मंडी के स्वरूप को दर्शाया जाएगा.

DC Mandi

इस बार शिवरात्रि महोत्सव 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' थीम पर आधारित होगा. एक सांस्कृतिक संध्या को जवानों के शौर्य के नाम समर्पित किया गया है, जिसमें देशभक्ति कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम में वीर रस कवियों को बुलाया जाएगा.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पांच मार्च से 11 मार्च तक मंडी में आयोजित होगा. महोत्सव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महोत्सव को आगाज सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. वहीं, समापन समारोह में ज्यपाल आचार्य देवव्रत शिरकत करेंगे.

वहीं, महोत्सव के दौरान आठ मार्च को कन्या पूजन भी आयोजित होगा. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी में आयोजित होने वाली शिवरात्री लोगों का अपना महोत्सव है. ऐसे में इसमें लोगों की भागीदारी भी इसमें जरूरी है. उन्होंने कहा कि महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैयारियों में जुटी है.

Intro:मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2019 में पहली बार मंडी का इतिहास देखने का मौका मिलेगा। सेरी मंच के समीप फ़ोटो प्रदर्शनी में मंडी का इतिहास, मंडी की संस्कृति समेत प्राचीन मंडी के स्वरूप को दर्शाया जाएगा। इस बार शिवरात्रि महोत्सव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित होगा। एक सांस्कृतिक संध्या को जवानों के शौर्य के नाम समर्पित किया गया है। जिसमें देशभक्ति कार्यक्रम होंगे। वीर रस कवियों को भी बुलाया गया है।


Body:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2019 पांच मार्च से 11 मार्च तक मंडी में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। महोत्सव को आगाज सीएम जयराम ठाकुर करेंगे। जबकि समापन समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिरकत करेंगे। 8 मार्च को होने वाले कन्या पूजन के लिए भी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसके सभी इच्छुक लोग प्रशासन को मिल चुके हैं। इस तरह का आयोजन पहली बार शिवरात्रि महोत्सव में हो रहा है।


Conclusion:बाइट : ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडी।
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि यह लोगों का मेला है, ऐसे में लोगों की भागीदारी इसमें जरूरी है। कहा कि जलेब समेत सभी इवेंट्स को आकर्षक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। कहा कि महोत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी। सुरक्षा की लिहाज से भी सभी तैयारियां पुलिस कर रही रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.