Rape In Karsog: करसोग में किशोरी से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
Published: Oct 27, 2023, 3:09 PM


Rape In Karsog: करसोग में किशोरी से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
Published: Oct 27, 2023, 3:09 PM

जिला मंडी के करसोग में 35 साल के व्यक्ति पर रेप का मामला दर्ज हुआ है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर... (Rape In Karsog)
करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता ने 35 साल के व्यक्ति पर पिछले तीन सालों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उस वक्त पीड़िता की उम्र 16 साल थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव की किशोरी ने नेक चंद पर डरा धमका कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके अतिरिक्त पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी करने की भी शिकायत की है.
पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नेक चंद उम्र करीब 35 साल पिछले करीब 3 साल से डरा धमका कर शारीरिक शोषण कर रहा है. उस वक्त पीड़िता की उम्र करीब 16 साल थी. आरोप है की उक्त व्यक्ति सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण कर रहा है. इस बीच आरोपी ने करसोग में स्थित नोटरी ऑफिस में शादी का शपथ पत्र बनाकर जबरन उस पर साइन भी कराए. शपथ पत्र पर साइन न करने पर पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल किया गया.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफिनेंस एक्ट (पॉक्सो) की विभिन्न धाराओं अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. इस जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उनका कहना है कि मामले को लेकर आगामी कार्रवाई जारी है.
