ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्सव: देश भक्ति और फिल्मी तरानों से गूंजेगा मंडी, दिव्यांग और बुजुर्ग भी दिखाएंगे हुनर

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:04 AM IST

अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 में इस बार किसी दिन लोग हिमाचली नाटी पर झमेंगे, तो किसी दिन दिव्यांग और बुजुर्गों का हुनर देखकर तालियां बजाएंगे. वहीं, 21 फरवरी की संध्या शहीदों को समर्पित रहेगी. इस मौक पर देशभक्ति गीतों के तराने शहर में गूंजेंगे.

शिवरात्रि महोत्सव
शिवरात्रि महोत्सव

मंडी: : छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2023 के रंग में रंगने लगा है. 19 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले महोत्सव में 6 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा. प्रशासन ने इसकी घोषणा बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कर दी.

एक संध्या शहीदों को समर्पित: सात दिवसीय आयोजन में 6 दिन कार्यक्रमों का आयोजन मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर किया जाएगा. इस दौरान 21 फरवरी को शहीदों को समर्पित कार्यक्रम सारेगामापा लिटिल चैंप गेम पायल ठाकुर, एक्स सर्विसमैन लीग शहीदों को प्रणाम पर प्रस्तुत करेंगे. करीब 10 सालों बाद सेरी मंच पर सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा.

दिव्यांग और बुजुर्गों का हुनर देखएगा मंडी : शिवरात्रि महोत्व के पहले दिन ऐतिहासिक सेरी मंच दिव्यांग और वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों व निराश्रितों के हुनर का भी गवाह बनेगा.सुखाश्रय अब सपने होंगे पूरे थीम पर कार्यक्रमों को पेश किया जाएगा. वहीं, इस दिन स्टार कलाकार साबरी ब्रदर्स की प्रस्तुति देंगे. सांस्कृतिक समिति की संयोजक व डीसी मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव में सभी कार्यक्रम सेरी मंच पर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा अन्य आयोजनों के अलावा पहले दिन कुमार साहिल और सैंड आर्ट की भी प्रस्तुति होगी.

हिमाचली नाटी 20 फरवरी को: वहीं, 20 फरवरी को हिमाचली नाइट का आयोजन किया जाएगा इस दिन नाटी का आयोजन होगा. लमन बैंड, गीता भारद्वाज और नाटी किंग कुलदीप शर्मा जलवा बिखेरेंगे.इसके अलावा 22 फरवरी को अरिन अर्शदीप, गोपाल शर्मा, बालीवुड प्ले बैक सिंगर शबाब सबरी बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.23 फरवरी को रमेश ठाकुर, वॉइस ऑफ इंडिया फेम विनीत सिंह, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे.

लोक कलाकारों को भी मिलेगा मौका: 24 फरवरी को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही और अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त स्थानीय और राज्य के अन्य जिलों के लोक कलाकारों को भी सांस्कृतिक संध्याओं में अवसर दिया जाएगा. जिला प्रशासन शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर रोज मंथन कर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.

ये भी पढ़ें : Vijaya Ekadashi 2023: आज होगा फाल्गुन मास की विजया एकादशी का व्रत, जानें व्रत पारण का समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.