ETV Bharat / state

मंडी की कुसुम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रदेश को दिलाया गोल्ड मेडल

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 9:47 PM IST

Mandi's Kusum won gold medal in Inter University Championship
मंडी की कुसुम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रदेश को दिलाया गोल्ड मेडल

मंडी की बेटी कुसुम ठाकुर ने भुवनेश्वर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाया. बता दें कि मात्र 24.13 सेकेंड में 200 मीटर की दौड़ पूरी कर नया रिकार्ड बनाया. पढ़ें पूरी खबर..

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का 21 वर्षीय कुसुम ठाकुर ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. कुसुम ने यह मेडल 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल करके जीता है. कुसुम ने यह दौड़ मात्र 24.13 सैकेंड में पूरी करके रिकार्ड कायम किया है. अगर कुसुम इस दौड़ को मात्र एक सेकेंड पहले पूरा कर लेती तो यह नया राष्ट्रीय रिकार्ड बन जाना था. 21 वर्षीय कुसुम ठाकुर पंडोह के साथ लगते बैला गांव की रहने वाली है.

दरअसल, कुसुम हिमाचल की इकलौती महिला धावक बन गई हैं, जिसने इस दौड़ को इतने कम समय में पूरा किया है. इससे पहले प्रदेश की कोई भी महिला धावक इतने कम समय में 200 मीटर की दौड़ पूरी नहीं कर पाई है. इंटर यूनिवर्सिटी की यह चैंपियनशिप 26 से 29 दिसंबर तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी. इसमें कुसुम ठाकुर एचपीयू की तरफ से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. कुसुम के पिता डोलू राम देव बन्युरी के पुजारी हैं. कुसुम वल्लभ कालेज मंडी में सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही है.

फेफड़ों में भर गया था पानी, लेकिन नहीं मानी हार: कुसुम ने बताया कि उसने चौथी कक्षा में भाई हरीश चंद्र के साथ दौड़ना शुरू किया. 19 साल की उम्र में कोविड के दौरान दोनों फेफड़ों में पानी भर गया था. चिकित्सकों ने दौड़ने से साफ मना कर दिया था. इस कारण दो साल तक दौड़ नहीं पाई. दिसंबर 2022 में फिर से दौड़ना शुरू किया और रोजाना 6 से 7 घंटे की प्रैक्टिस करती रही. कुसुम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों, कोच और भाई हरीश चंद्र को दिया है. अब कुसुम का चयन खेलो इंडिया के लिए भी हो गया है, लेकिन कुसुम का लक्ष्य एशियाई खेलों में पदक हासिल करने का है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में नए साल से बागवानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे उपकरण, खाद और कीटनाशक पर मिलेगी सब्सिडी- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.