ETV Bharat / state

पिता को मौत के घाट उतारने पर बेटे को उम्र कैद की सजा, अदालत ने इतना लगाया जुर्माना

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:19 PM IST

मंडी में अदालत ने पिता की हत्या करने पर बेटे को उम्र कैद की सजा सुनाई. वहीं, 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया. सरकाघाट इलाके में बेटे ने 12 जून 2015 को पिता पर गोलियां दागकर हत्या कर दी थी.

mandi court sentenced son
मंडी में बेटे को उम्र कैद की सजा.

मंडी: पिता की हत्या के आरोपी को अदालत ने उम्र कैद और जुर्माने की सजा सुनाई. सजा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Additional District and Sessions Judge)-2 पंकज शर्मा की अदालत ने सुनाई. जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम ने बताया कि दिनांक 12 जून 2015 को सरकाघाट (Sarkaghat) उपमंडल के बल्द्वाड़ा मतेहड़ी गांव निवासी विजय सिंह उर्फ जय सिंह ने अपने पिता उदय भानू को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था.



इस संदर्भ में पुलिस थाना सरकाघाट में हत्या का मुकदमा (murder case) दर्ज हुआ और नरदेव सिंह ने मामले की जांच करके चालान कोर्ट में पेश किया.अभियोजन एवं बचाव पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने पाया कि आरोपी विजय सिंह उर्फ जय सिंह पुत्र उदय भानू निवासी गांव बल्द्वाडा मतेहडी डाकघर नवाही तहसील सरकाघाट पर हत्या करने का अपराध, संदेह की छाया से परे सिद्ध हुआ है.

इस पर अदालत ने आरोपी विजय सिंह को भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 5 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है. वहीं, भारतीय आयुध अधिनियम की धारा 27 के तहत तीन वर्ष के कारावास और 3000 अदा करने की सजा भी सुनाई गई. जुर्माना अदा न करने की सूरत में अदालत ने दोषी को छः महीने के अतिरिक्त कारावास की सजा भी सुनाई है.

ये भी पढ़ें : ऊना में दिनदहाड़े दो गुटों में खूनी संघर्ष, तलवारों से किया एक दूसरे पर वार, CCTV में कैद हुई वारदात

ये भी पढ़ें : Cloud Burst: दादा की आंखों के सामने बह गए बहू और पोता, बेटे के इंतजार में बुजुर्ग पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.