ETV Bharat / state

रात में चैन की नींद सो रहे थे लोग, कमरे में घुस गया तेंदुआ....जानिए फिर क्या हुआ

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 12:42 PM IST

Leopard entered the room in karsog
कमरे में घुसा तेंदुआ

करसोग के वंगाश में देर रात जब कुछ लोग कमरे में सो रहे थे और कुछ लोग सोने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच रिहायशी इलाके में एक कमरे में तेंदुआ घुस गया. जैसे ही घर के सदस्यों ने तेंदुए को कमरे के अंदर जाते हुए देखा तो उन्होंने कमरे के बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद से रात भर गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

करसोग: उपमंडल करसोग के चौरिधार के वंगाश गांव में गुरुवार देर रात जब कुछ लोग चैन की नींद सो रहे थे और कुछ लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान तेंदुआ एक कमरे में घुस गया. जैसे ही घर के सदस्यों ने तेंदुए को कमरे के अंदर जाते हुए देखा तो उन्होंने बाहर से दरवाजा बंद कर कुंडी लगा दी. इस घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहौल है. तेंदुआ रात से ही कमरे में ही कैद है.

हालांकि लोगों की भीड़ को देखते हुए तेंदुआ भी घबराया हुआ है और कमरे की खिड़की से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है. इतना ही कमरे में कैद तेंदुआ गुस्से में दहाड़ रहा है, लेकिन तेंदुए को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल रहा है. लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद करसोग वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा तेंदुए को बाहर निकालने के लिए भी सुंदरनगर से टीम बुलाई गई है.

वीडियो.

डीएफओ करसोग भी मौके पर पहुंच गए हैं. एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा (SDM Karsog Sunny Sharma) खुद भी मौके से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. डीएफओ करसोग वासु डोंगर ने बताया कि तेंदुआ देर रात 10 बजे के बाद कमरे मे धुस गया. जिसके बाद से तेंदुआ अभी कमरे के अंदर ही कैद है. जैसे ही सुंदरनगर से टीम पहुंचेगी उसके बाद तेंदुए को बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में चिट्टे के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार

ये भी पढ़ें: लहसुन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, जांच में जुटी राजबन पुलिस

Last Updated :Aug 13, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.