ETV Bharat / state

करसोग की जनता कांग्रेस को जिताए, हम देंगे हिस्से का पूरा हक: मुकेश अग्निहोत्री

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:22 PM IST

Leader of Opposition Mukesh Agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

तत्तापानी में कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज के प्रचार में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष के सबसे अधिक निशाने पर रहे. उन्होंने जयराम पर तंज कसा कि भले ही रिश्तेदार अच्छे न हों, लेकिन पड़ोसी हमेशा अच्छा होना चाहिए पर करसोग का तो दुर्भाग्य है कि पड़ोसी भी अच्छा नहीं मिला. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता कांग्रेस को खजाने की चाबी सौंपे, करसोग को उसके हिस्से का पूरा हक मिलेगा.

करसोग: उपमंडल करसोग में प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज के प्रचार में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष के सबसे अधिक निशाने पर रहे. उन्होंने जयराम पर तंज कसा कि भले ही रिश्तेदार अच्छे न हों, लेकिन पड़ोसी हमेशा अच्छा होना चाहिए पर करसोग का तो दुर्भाग्य है कि पड़ोसी भी अच्छा नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सुनामी चल रही है और दस दिन बाद हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जिससे जयराम सरकार का सूर्य अस्त होने वाला है. ऐसे में महेश राज की गाड़ी चुनाव के बाद सचिवालय और विधानसभा के बाहर खड़ी होगी, जिसने भी इसमें चढ़ना है वो चढ़ जाएं. उन्होंने कहा कि करसोग और कांग्रेस का चोली दामन का साथ है. जिस दिन कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट होगी करसोग में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा. (Mukesh Agnihotri on BJP) ( Mukesh Agnihotri in karosg)

इसी तरह से पिछले चुनाव में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस केंद्रीय विद्यालय के खोलने की घोषणा की थी, कांग्रेस की सरकार बनते केंद्र पर दवाब बनाकर उसे भी खोला जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने महंगाई को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में पांच सौ रुपए की सीमेंट की बोरी बिक रही है. सरिया का भाव 9 हजार प्रति क्विंटल है. इस पर भाजपा सरकार ने गरीब जनता की रसोई पर भी टैक्स लगा दिया.

नौकरियां बेचने वाला है करसोग का पड़ोसी: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वाईएस परमार हिमाचल निर्माता थे, इसी तरह से कोई सड़क वाला तो कोई पानी वाला मुख्यमंत्री रहा है, लेकिन करसोग का पड़ोसी तो नौकरियां बेचने वाला है. देवभूमि में पहली बार ऐसा हुआ है कि नौकरियां लाखों रुपए में बिकी हैं. उन्होंने कहा की प्रदेश में माफिया राज पर लगाम कसने में भी सरकार नाकाम रही है. आज हिमाचल में माफिया राज चांदी कूट रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता कांग्रेस को खजाने की चाबी सौंपे, करसोग को उसके हिस्से का पूरा हक मिलेगा.

रिवाज नहीं बदलेगा ताज बदलेगा: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जराराज सरकार रिवाज बदलने का दावा कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में रिवाज नहीं ताज बदलेगा. उन्होंने तंज कसा कि जयराम ठाकुर मंडी में पांच साल तक हवाई अड्डा नही बना पाए वे करसोग का क्या विकास. करेंगे. ऐसे में अब जयराम सरकार की विदाई का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही करसोग को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. विधानसभा के हर क्षेत्र में लोगों को अभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके लिए उन्होंने महेश राज को जिताने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- वीरभद्र सरकार ने बंद की थी OPS, अब उसी के नाम पर वोट मांग रहे कांग्रेसी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.