ETV Bharat / state

Chandigarh Manali National Highway Closed: 6 मील के पास फिर से बंद हुआ हाईवे, सुबह तक खुलने की संभावना

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:50 PM IST

Landslide near 6th Meel in Mandi
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास हुआ लैंडस्लाइड

मंडी जिले में बार-बार भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है. जिले के 6 मील के पास आज शाम करीब पांच बजे लैंडस्लाइड हुआ. जिसके चलते भारी मात्रा में पत्थर और मलबा हाईवे पर जमा हो गया है. बता दें, यातायात के लिए हाईवे पूरी तरह से कल सुबह तक बंद रहेगा. पढ़ें पूरी खबर... (Chandigarh Manali National Highway Closed).

6 मील के पास फिर से बंद हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास एक बार फिर से लैंडस्लाइड हुआ है. जिसके कारण हाईवे कल सुबह तक यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. बता दें, हाईवे के सुबह ही बहाल होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार आज 6 मील के पास ब्लास्टिंग से बड़ी-बड़ी चट्टानें तोड़ने के लिए हाईवे के ट्रैफिक को दोपहर 3 बजे बंद किया गया था. वहीं, सवा 4 बजे इस ट्रैफिक को खोलकर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था. जिसके बाद हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर आ गिरा.

हाईवे पर आ गिरा भारी मात्रा में पत्थर और मलबा: दरअसल, शाम करीब पांच बजे बारिश का दौर शुरू हुआ और पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा हाईवे पर आ गिरा. इस कारण हाईवे फिर से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया. बता दें, मलबा गिरने के बाद बारिश का दौर लगातार जारी रहा और अंधेरा हो जाने तक बारिश का यह दौर जारी था. जिसके चलते मलबे को हटाया नहीं जा सका. वहीं, रात को मलबा हटा पाना संभव नहीं है. इसलिए इसे सुबह मौसम साफ होने पर ही हटाया जाएगा और उसके बाद ही हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया जा सकेगा.

हाईवे को तुरंत प्रभाव से कर दिया जाएगा बहाल: एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि छोटे वाहनों को वाया गोहर-चैलचौक और कमांद-कटौला होते हुए भेजा जा रहा है. जबकि बड़े वाहनों को यहां से नहीं भेजा जा रहा है. लोगों की सुविधा के लिए पुलिस बल तैनात हैं जो ट्रैफिक को सुचारू बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं, केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेशखर ने बताया कि अंधेरा हो जाने और बारिश जारी रहने के कारण मलबा हटाने का कार्य नहीं हो पा रहा है. इस कार्य को सुबह मौसम साफ रहते ही शुरू कर दिया जाएगा और हाईवे को तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मशीनरी पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.