ETV Bharat / state

सुख की सरकार में करसोग के हिस्से दुख! MLA दीपराज ने सुक्खू गवर्नमेंट पर लगाए भेदभाव के आरोप, कहा- आपदा में राजनीति कर रही कांग्रेस

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 11:02 AM IST

Karsog MLA Deepraj on Sukhu Govt.
सुक्खू सरकार पर फूटा MLA दीपराज का गुस्सा.

मंडी जिले के उपमंडल करसोग में वर्तमान में कई विभागों के अध्यक्षों के पद खाली चल रहे हैं. जिसके चलते करसोग विधायक दीपराज का प्रदेश सरकार पर गुस्सा फूटा है. विधायक दीपराज ने सुक्खू सरकार पर करसोग के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं. (Karsog MLA Deepraj on Sukhu Govt) (Vacant Posts of Officers in Karsog)

करसोग: हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सुख की सरकार में करसोग के हिस्से में दुख ही दुख आए हैं. जिसकी पीड़ा आपदा के इस कठिन दौर में आम जनता को झेलनी पड़ रही है. ये बात स्थानीय लोगों और स्थानीय विधायक दीपराज ने प्रदेश सरकार पर अपना रोष जाहिर करते हुए कही. बताया जा रहा है कि उपमंडल करसोग में इन दिनों एसडीएम सहित कुछ विभागाध्यक्षों के पद खाली हैं.

विधायक का फूटा सरकार पर गुस्सा: मिली जानकारी के मुताबिक करसोग उपमंडल में वर्तमान समय में न तो एसडीएम है और न ही बीडीओ. वहीं, थाने में एसएचओ का पद भी खाली है. इन सभी विपरीत परिस्थितियों के बीच पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन का भी तबादला कर दिया गया है. स्थानीय विधायक का कहना है कि करसोग के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एसडीएम जैसे उच्चतम पद का जिम्मा किसी अन्य उपमंडल के अधिकारी को सौंपा गया है. उनका कहना है कि प्राकृतिक आपदा से जूझ रही सवा लाख की आबादी को सरकार ने राम भरोसे छोड़ दिया है. जिसके चलते विधायक दीपराज का प्रदेश सरकार के प्रति गुस्सा फूटा है.

MLA Deepraj on Vacant Posts of Officers in Karsog.
करसोग में एसडीएम का पद खाली.

'पहली बार SDM का अतिरिक्त कार्यभार': विधायक दीपराज ने कहा कि करसोग के इतिहास में पहली बार एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार अन्य अधिकारी को सौंपा गया है. यहां 1980 के बाद किसी सरकार ने पहली बार एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार अन्य उपमंडल के अधिकारी के जिम्मे सौंपा है. करसोग में 1980 के बाद से अब तक 28 एसडीएम बदले गए हैं. इस अवधि में 5 आईएएस सहित 23 एचएएस अधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसी साल जून माह में एसडीएम के पद से आईएएस ओमकांत ठाकुर के तबादले के बाद वर्तमान में सराज के एसडीएम विचित्र सिंह करसोग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं.

MLA Deepraj on Vacant Posts of Officers in Karsog.
करसोग में बरसात में सड़कों की हालत.

करसोग में बरसात ने मचाई भारी तबाही: करसोग में मानसून सीजन में हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां लगातार बारिश होने की वजह से मेन रोड समेत लिंक रोड़ पर भी जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं. जिससे चलते यहां कई रोड बंद हैं. जिससे क्षेत्र में किसान और बागवान अपने उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए जूझ रहे हैं.

'सड़कें खोलने की बजाए PWD एक्सईएन का तबादला': विधायक ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार करसोग में सड़कें खोलने की बजाए पीडब्ल्यूडी एक्सईएन का तबादला कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बरसात में लोगों को मिले जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. वहीं, हाल ही में पदोन्नति के बाद बीडीओ का भी तबादला किया गया है. जिसके बाद से विकासखंड करसोग में बीडीओ का पद भी है. इसी तरह से थाने में एसएचओ का पद भी काफी समय से खाली चल रहा है. सिविल अस्पताल करसोग में भी अधिकतर विभागों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पद खाली हैं.

MLA Deepraj on Vacant Posts of Officers in Karsog.
सिविल अस्पताल करसोग में कई विभागों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पद खाली.

'करसोग के साथ हो रहा है भेदभाव': स्थानीय विधायक दीपराज से प्रदेश सरकार पर करसोग के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि करसोग में एसडीएम सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों के पद खाली हैं, लेकिन आपदा के समय में सरकार राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा की अधिकारियों के पद खाली होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मगर सरकार को इस मामले से कोई सरोकार ही नहीं है.

ये भी पढे़ं: करसोग में 15 वें वित्त आयोग का पैसा नहीं हुआ खर्च, पंचायतों को 2 सप्ताह में कार्य शुरू करने का अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.