ETV Bharat / state

मंत्री की फटकार के बाद जागा विभाग, ये है पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:23 AM IST

photo
फोटो

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की फटकार के बाद करसोग डिवीजन में विभिन्न स्कीमों के लिए आई पाइपों को स्पॉट पर भेजा जा रहा है. करसोग प्रवास पर आए महेंद्र सिंह ठाकुर ने सनारली में एक ही जगह पर पाइपों को जमा किए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए विभाग को खूब लताड़ लगाई है.

मंडी: उपमंडल में विभिन्न पेयजल योजनाओं के तहत आई पाइपों का सनारली में भंडारण किए जाने पर विभाग एक्शन में आ गया है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की फटकार के बाद करसोग डिवीजन में विभिन्न स्कीमों के लिए आई पाइपों को स्पॉट पर भेजा जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न सब डिवीजनों के लिए भी पाइपें आई हैं.

जलशक्ति विभाग को जारी किए आदेश

करसोग प्रवास पर आए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सनारली में एक ही जगह पर पाइपों को जमा किए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए विभाग को खूब लताड़ लगाई है. विभिन्न स्कीमों के तहत आने वाली पाइपों को संबंधित क्षेत्रों में स्टोर किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि क्षेत्र की जनता को भी योजनाओं को लेकर जानकारी मिल सके.

ठेकेदारों को हो रही परेशानी

उपमंडल के विभिन्न सब डिवीजनों के तहत होने वाले कार्यों के लिए जितनी भी पाइपें आ रही हैं, इन सभी को सनारली में स्टोर किया जाता है. जिसके बाद सब डिवीजनों से इंडेंट कटने के बाद ठेकेदारों को सनारली में स्थित स्टोर से पाइपें उठानी पड़ रही है. जिसमें किराया चुकाने में ही काफी पैसा खर्च हो रहा है.

पाइपों को संबंधित क्षेत्रों में ही रखे जाने के आदेश जारी

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के करसोग दौरे के दौरान लोगों ने इस मामले को उनके ध्यान में लाया. जिसके बाद महेंद्र सिंह ठाकुर ने विभिन्न क्षेत्रों में स्कीमों के तहत आने वाली पाइपों को संबंधित क्षेत्रों में ही रखे जाने के आदेश दिए थे. जिस पर जलशक्ति विभाग ने अब विभिन्न स्कीमों के तहत आई पाइपों को स्पॉट पर भेजना शुरू कर दिया है.

जलशक्ति विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अशोक भूपल का कहना है कि पाइपों को विभिन्न योजनाओं के संबंधित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल पहुंची कोविड-19 वैक्सीन की 1,17,830 खुराकें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.