ETV Bharat / state

HP Assembly Elections 2022: मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में नहीं होगा चुनाव प्रचार

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:47 PM IST

HP Assembly Elections 2022
HP Assembly Elections 2022

12 नवंबर को हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. ऐसे में मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का कोई चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा. पढ़ें पूरी खबर...(HP Assembly Elections 2022)

करसोग: हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. इस दौरान निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का कोई चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी राजनीतिक दल अपना कार्यालय भी स्थापित नहीं कर सकेगा. ये दिशा निर्देश शुक्रवार को महाविद्यालय करसोग में रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र ठाकुर ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को जारी किए. (HP Assembly Elections 2022)

उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा. इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को मतदान वाले दिन व उससे पूर्व मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए अपनाई जाने वाली कार्य प्रणाली के बारे में भी अवगत करवाया गया. चुनाव पूर्वाभ्यास दो सत्रों में आयोजित किया गया, जिसमें सुबह के सत्र में पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों व सायं के सत्र में मतदान अधिकारियों को चुनाव संबंधी पूर्वाभ्यास करवाया गया.

रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की जानकारी दी. इसके अलावा, मतदाता पहचान करने वाले 12 प्रकार के पहचान-पत्रों, मतदान केंद्र में तैनात टीम के सभी सदस्यों द्वारा किए जाने वाले कार्यो, मतदान केंद्र स्थापित करना, वीवीपैट मशीनों का ट्रांसपोटेशन करना, वैब कास्टिंग, वोटिंग कम्पार्टमेंट स्थापित करना, माॅक पोल करवाना, पीठासीन अधिकारी द्वारा माॅक पोल संबंधी रिपोर्ट तैयार करना और सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान समय के संबंध में जानकारी भी दी गई.

चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों को आई कार्ड उपलब्ध करवाएं गए. पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी डायरी उपलब्ध करवाने के अलावा सभी कर्मचारियों को उनके विधानसभा क्षेत्र संबंधी ड्यूटी आदेश भी जारी किए गए. इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अमित, इलेक्शन कानूनगो बलबंत कुमार व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: आखिर हिमाचल क्यों नहीं आ रहे राहुल गांधी, जवाब दे कांग्रेस: नलिन कोहली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.