ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ मॉडल और गारंटियां उसी प्रदेश में कर दी गई दफन, देश की जरूरत हैं नरेंद्र मोदी: जयराम ठाकुर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 11:28 AM IST

Former CM Jairam Thakur Targeted congress party
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना

Jairam Thakur Targeted congress part: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशान साधा है. जेपी नड्डा के सुंदरनगर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ मॉडल और गारंटियां उसी प्रदेश में दफन हो गई. जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस के अनुभवी नेताओं का अनुभव काम नहीं आया. पढ़िए पूरी खबर...

मंडी: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सुंदरनगर दौरे के दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ मॉडल और गारंटियां उस ही प्रदेश की जमीन में दफन हो गई हैं. मध्य प्रदेश में भाजपा को 18 साल शासन करते हुए देखकर भी जीत मुश्किल होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं की मजबूती से प्रचंड बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाई गई है.

राजस्थान में कांग्रेस के अनुभवी नेताओं का अनुभव नहीं आया काम: जयराम ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता मौजूद होने पर भाजपा की जीत को लेकर कई बातें कही जा रही थीं, लेकिन राजस्थान में भी कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं का अनुभव काम नहीं आया है. इन तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बधाई के पात्र हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की बहुत बड़ी और शानदार जीत हुई है और अब इस जीत के क्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.

देश की जरूरत हैं नरेंद्र मोदी: जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और देश की जरूरत नरेंद्र मोदी हैं. इसलिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का एक दशक पूरा पर अब तीसरे दशक की शुरुआत की जिम्मेदारी सभी लोगों पर है. इसके लिए देश और प्रदेश के सभी लोगों को कार्य करना है.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना, 'आपदा की घड़ी में ना बड़ा गांधी आया ना छोटा गांधी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.