ETV Bharat / state

Flood Mandi: मंडी शहर में बारिश से तबाही, बल्ह घाटी हुई जलमग्न, पर्यटक भी फंसे

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 7:34 PM IST

rain in mandi
मंडी की बल्ह घाटी हुई जलमग्न.

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बारिश कहर बरपा रही है. बल्ह घाटी बारिश के कारण जलमग्न हो गई है. बारिश ने यहां लाखों का नुकसान कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर... (rain in mandi) (himachal weather update) (Flood Mandi).

मंडी की बल्ह घाटी हुई जलमग्न.

सुंदरनगर/मंडी: पिछले कल से मंडी जिले में हो रही भारी बारिश के कारण बल्ह घाटी में बाढ़ आने से जलभराव हो गया है. घाटी का अधिकतर भाग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. वहीं, ज्यूणीघाटी और जिले के अन्य स्थानों पर भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बल्ह घाटी की सुकेती और कंसा खड्ड, ज्यूणी घाटी की ज्यूणी खड्ड और सरकाघाट व धर्मपुर क्षेत्रों में बहने वाली अन्य खड्डें और नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. ज्यादा तबाही बल्ह घाटी में देखने को मिल रही है. यहां पर पानी इतना ज्यादा आ चुका है कि यह पता नहीं चल पा रहा है कि सड़क कहां पर है और नाले कहां पर. सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. लोगों के घरों, दुकानों, खेतों और व्यवसासिक केंद्रों में भारी पानी घुस गया है जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया है.

अभी तक क्षेत्र में एक करोड़ रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. कनैड से लेकर बैहना तक बल्ह घाटी के 50 के करीब गांव इस बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं. नेरचौक बाजार का भी एक हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है. वहीं, हिमाचल घूमने आए पर्यटक भी यहां पर फंसकर रह गए हैं और सामान लेकर जा रहे वाहन भी रास्ता बंद होने के कारण फंस गए हैं.

flood in mandi
मंडी शहर में बारिश से तबाही, बल्ह घाटी हुई जलमग्न

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में हुए जलभराव को लेकर कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण के दौरान एनएचएआई द्वारा सुचारू ड्रेनेज सिस्टम ना बनाने का आरोप लगाया है. बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भी यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है जिस कारण आवाजाही नहीं हो पा रही है. वैकल्पिक मार्ग भी बीच-बीच में बंद हो रहे हैं. घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि उन्हें यहां की स्थिति के बारे में दिल्ली में ट्रेवल एजेंट गुमराह कर रहे हैं. वो यह कहकर पर्यटकों को यहां भेज रहे हैं कि हिमाचल में स्थिति सामान्य है. यदि पहले ही सच्चाई बता दें तो यहां आने से परहेज ही किया जाएगा.

flood in mandi
यहां पता नहीं चल पा रहा है कि सड़क कहां पर है और नाले कहां पर.

जानकारी देते हुए एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने कहा कि उपमंडल बल्ह में जगह-जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आई है. इससे क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक का नुकसान अब तक हो चुका है. प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है. उन्होंने कहा कि धनोटू-बग्गी सड़क मार्ग पर बीबीएमबी नहर के किनारे भूस्खलन होने से बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए रोक लगाई गई है.स्मृतिका नेगी ने लोगों से अनावश्यक तौर पर सफर नहीं करने की अपील की है.

flood in mandi
अभी तक क्षेत्र में एक करोड़ रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पटड़ीघाट में दरकी पहाड़ी, चार घर बहे, कई पशु भी आए चपेट में आए, लोगों को किया गया शिफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.