ETV Bharat / state

मंडी में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन, 190 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:36 PM IST

मंडी में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूडो प्रतियोगिता में मंडी जिला के 10 क्लबों के लगभग 190 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. (judo competition in mandi)

judo competition in mandi
जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता

मंडी: बच्चों में खेलों के प्रति रूची बढ़ाने के उद्देश्य से मंडी में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एक दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला जूडो संघ मंडी द्वारा करवाया गया, जिला स्तर पर आयोजित जूडो प्रतियोगिता में मंडी जिला के 10 क्लबों के लगभग 190 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने किया. जूडो की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों के किड्स, जुनियर, सब जुनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबलों का आयोजन किया गया. (judo competition in mandi)

जूडो संघ जिला मंडी के महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जूडो में अपना पूरा दमखम दिखाया है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के विजेता लड़के व लड़कियां आने वाले समय में प्रदेश स्तरीय की जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें- Jaswan Pragpur Seat: 10 साल बाद कांग्रेस करेगी कमाल या बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक?

इस मौके पर विभिन्न वर्गों में विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कुलभूषण वर्मा, जूडो संघ मंडी के अध्यक्ष अंकुश सूद व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.