ETV Bharat / state

Karsog News: PWD की लापरवाही से जान गंवा बैठी गौमाता, करसोग की जनता में भारी रोष

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 7:37 AM IST

जिला मंडी के करसोग में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से एक गाय की जान चली गई. 15 फीट गहरी खाई में गिरने से एक बेसहारा गाय विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गई. जिससे स्थानीय जनता में भारी रोष देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Cow died in Karsog due to PWD negligence
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से जान गंवा बैठी गौमाता

करसोग: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में पीडब्ल्यूडी की भारी लापरवाही से एक गौमाता जान गंवा बैठी. दरअसल, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान के निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी ने सीढ़ियां बनाते वक्त पीछे की तरफ एक गहरी खाई खोद कर अधूरी छोड़ दी थी. जिसमें सोमवार देर रात एक बेसहारा गाय आरसीसी की दीवार और पहाड़ी के बीच में बनी करीब 15 फीट गहरी खाई में गिरने से जान गवां बैठी. जिसे मंगलवार सुबह छात्रों ने देखा और इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी गई. जिस पर स्कूल प्रबंधन ने स्थानीय पंचायत को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पंचायत ने मरी हुई गाय को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. बता दें, पीडब्ल्यूडी की इस लापरवाही से जनता में भारी रोष है. वही स्कूल प्रबंधन ने भी स्कूल के साथ बनी खाई में छात्रों के साथ अनहोनी का अंदेशा जताया है.

दरअसल, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान का कार्य कछुआ गति से चल रहा है. पीडब्ल्यूडी में वर्ष 2019 में खेल मैदान के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली थी. इसके बाद चार साल बीतने पर भी मैदान का कार्य पूरा नहीं हुआ है. यही खेल मैदान के लिए स्टेप बनाए जाने के कारण साइंस ब्लॉक के आगे गहरी खाई बनी है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने खाई को भरने की भी जहमत नहीं उठाई. जिस वजह से एक बेसहारा गाय विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ गई. बता दें, स्कूल के साइंस ब्लॉक आगे बनी इस गहरी खाई में छात्रों के साथ भी अनहोनी घटना घट सकती है. स्कूल प्रबंधन कई बार लोक निर्माण विभाग को सूचित कर चुका है, लेकिन विभाग ने इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया हैं.

प्रिंसिपल किशोरी लाल का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने पवेलियन के स्टेप बनाते वक्त साइंस ब्लॉक के आगे जेसीबी से गहरी खाई खोद दी है. जिसकी कई सालों से फीलिंग नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि यहां छोटे बच्चों का भी खेलते वक्त खाई में गिरने का अंदेशा बना हुआ हैं. ऐसे में पीडब्ल्यूडी को जल्द मैदान का निरीक्षण कर तुरंत प्रभाव से ठेकदार को खाई की फीलिंग करने के निर्देश देने चाहिए ताकि भविष्य में यहां किसी भी तरह की अनहोनी घटना से बचा जा सके. वही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज का कहना है कि ठेकेदार को पवेलियन स्टेप के पीछे खाई भरने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही, भारी बरसात में सड़क पर बिछा दी मिट्टी

Last Updated : Jun 22, 2023, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.