ETV Bharat / state

सुंदरनगर को मिलेगी आज करोड़ों की सौगातें, CM ऑनलाइन करेंगे 41 करोड़ के शिलान्यास और उद्घाटन

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:40 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 7:00 AM IST

सीएम जयराम ठाकुर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुंदरनगर को 41 करोड़ की सौगातें देंगे. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल सामुदायिक भवन सुंदरनगर में मौजूद रहेंगे.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुदंरनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. सीएम सुंदरनगर क्षेत्र के विकास को समर्पित 41 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को मंगलवार को सुबह 11 बजे शिमला से ‘वर्चुअल कार्यक्रम’ के जरिये ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल सामुदायिक भवन सुंदरनगर में मौजूद रहेंगे. वहां सीएम के इस ‘वर्चुअल कार्यक्रम’ के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जानकारी देते हुए विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुंदरनगर-बीणा मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे.

करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से बीना, कलौहड, पलाही गांव के ढाई हजार की आबादी लाभान्वित होगी. सीएम 2.85 करोड़ रुपये से बनने वाले बागवानी विश्राम गृह, हराबाग और करीब 4 करोड़ रुपये से बनने वाले लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुंदरनगर के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे.

मुख्यमंत्री सुंदरनगर शहर के लिए साढ़े 22 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ पेयजल योजना के जीर्णोद्धार कार्य का नींव पत्थर रखेंगे. इससे शहर के 11 वार्ड की 21 हजार की आबादी को 24 घंटे शुद्ध पेयजल सुविधा मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री बैला खड्ड पर एक करोड़ रुपये से बने पुल का उद्घाटन करेंगे.

इससे कुरड़ा, शिहली, बैला गांव के करीब 800 लोगों को हर मौसम में सड़क सुविधा उपलब्ध होगी. इस के साथ 103.57 लाख से बने बागवानी विभाग सुंदरनगर के नए भवन का लोकार्पण करेंगे साथ ही 3 करोड़ रुपये से अधिक राशि से हुए सुधार एवं विस्तार कार्य के उपरांत तैयार उठाऊ पेयजल योजना कलौहड को लोगों को समर्पित करेंगे. इससे 48 बस्तियों की करीब 5000 आबादी को शुद्ध पेयजल मिलेगा.

ये भी पढे़ं: साइबर सुरक्षा के लिए बीमा करना चाहते हैं? जानिए सारी डिटेल्स

Last Updated : Jul 7, 2020, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.