ETV Bharat / state

धर्मपुर में सीएम जयराम की रैली, बोले: मंडी जिले के साथ धर्मपुर चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहा

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:49 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 9:13 AM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सभी से भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर के पक्ष में जनमत की अपील की. उन्होंने कहा कि मंडी जिले के साथ धर्मपुर भी चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहा है. वहीं, सीएम ने मंत्री महेंद्र सिंह की भी जमकर तारीफ की. (CM Jairam rally in Dharampur) (Himachal Assembly Election 2022) (BJP candidate Rajat Thakur)

CM Jairam rally in Dharampur
धर्मपुर में सीएम जयराम की रैली

मंडी: हम मंडी का पूरा जिला मांग रहे हैं और यह मंडी भाजपा के संग चलनी चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान कही. अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर के साथ उन्हें पूरे मंडी जिले का साथ चाहिए. मुख्यमंत्री होने के नाते वे पहली बार इस बात का जिक्र कर रहे हैं और साथ के लिए वे मंडी में भी जनता से बात करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले के साथ धर्मपुर भी चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहा. इसी उम्मीद के साथ वे धर्मपुर की जनता के बीच पहुंचे हैं. अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर के पक्ष में जनमत की भी अपील की. (CM Jairam rally in Dharampur) (Himachal Assembly Election 2022) (BJP candidate Rajat Thakur)

इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को प्राथमिकता दी है. प्रदेश सरकार एक बार फिर सत्ता में आते ही गरीब के करीब रहकर काम करेगी. सीएम ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार से सत्ता में आती है तो शगुन योजना की राशि को बढ़ाकर 31 हजार से 51 हजार कर दिया जाएगा. वहीं, गरीब परिवारों को साल में तीन सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्री महेंद्र सिंह ने धर्मपुर को विकास के शिखर पर पहुंचाया है.

धर्मपुर में सीएम जयराम

जयराम ठाकुर ने कहा कि बहुत कम लोग होते हैं जो अच्छे और बुरे वक्त में आपके होते हैं. वे कई सालों से राजनीति कर रहे हैं और महेंद्र सिंह भरोसे के साथी रहे हैं. सीएम ने मंत्री महेंद्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमेशा ही उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहे हैं और हर स्थिति में उनका साथ दिया है. इस मौके पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. (CM Jairam rally in Dharampur) (Himachal Assembly Election 2022) (BJP candidate Rajat Thakur)

ये भी पढ़ें: Himachal Election 2022: जनता के बीच कहने वाले नहीं, कमल चुनाव चिन्ह वाले हैं भाजपा के प्रत्याशी: सीएम जयराम

Last Updated :Nov 9, 2022, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.