ETV Bharat / state

आज नामांकन भरेंगे CM जयराम ठाकुर, पहले लेंगे देवी देवताओं का आशीर्वाद

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 6:29 AM IST

हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपना नामांकन भरेंगे. दोपहर 2:20 बजे सीएम SDM कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन (CM Jairam Nomination) दाखिल करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

CM Jairam Nomination
CM Jairam Nomination

सराज: हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अक्टूबर को अपना नामांकन भरेंगे. सीएम जयराम आज सुबह 7:30 बजे दिल्ली से हेलिकॉप्टर के जरिए मंडी के लिए रवाना होंगे. 9 बजे सीएम बगस्याड हैलिपेड पहुंचेंगे. उसके बाद 9:05 पर सीएम हैलिपेड से कुथाह के लिए सड़क मार्म से रवाना होंगे. 9:35 पर सीएम जयराम कुथाह पहुंचेंगे, जहां 2 बजे तक वे एक सनसभा को संबोधित करेंगे. (Himachal election Nomination Date).

उसके बाद सीएम थुनाग SDM कार्यालय के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:20 बजे सीएम SDM कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन (CM Jairam Nomination) भरेंगे. यह पहला अवसर होगा जब एसडीएम थुनाग में नामांकन भरे जाएंगे. 2017 में नामांकन जंजैहली में भरे गए थे. नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम बगस्याड हैलिपेड के लिए रवाना होंगे और वहां से वे शिमला के लिए उड़ान भरेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे सीएम शिमला के अनाडेल हैलिपेड पर उतरेंगे और 5:30 बजे मुख्यमंत्री निवास ओक ओवर पहुंचेंगे. (Himachal assembly election 2022) (Himachal election date).

कल नामांकन भरेंगे CM जयराम ठाकुर.
कल नामांकन भरेंगे CM जयराम ठाकुर.

पहले देवी देवताओं का लेंगे आशीर्वाद: नामांकन भरने से पहले से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी कुल देवी और देवताओं का आशीर्वाद लेंगे. सीएम कोई भी शुभ कार्य करने से पहले देव मतलोड़ा, शिकारी जोगनी और बगलामुखी के पास हाजरी जरूर लगाते हैं. सीएम ने आज तक जितनी बार भी चुनाव लड़ा है, उससे पहले उन्होंने देवी देवताओं के दर्शन जरूर किए हैं. ऐसे में कल भी वे अपनी कुल देवी-देवताओं के दर्शन करने के बाद ही अपना नामांकन भरेंगे.

मुख्यमंत्री के तौर पर पहला नामांकन: पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल राणा ने बताया कि जयराम ठाकुर का बतौर मुख्यमंत्री यह पहला नामांकन होगा, जो भव्य होने वाला है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री मेला मैदान कुथाह में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर बाद मुख्यमंत्री थुनाग में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

पहला चुनाव हारने के बाद नहीं देखा हार का मुंह: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहली बार 1993 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें मोतीराम ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे चुनाव (1998) में उन्होंने जीत हासिल की और तब से लेकर अब तक उन्होंने हार का मुंह नहीं देखा है. पहले चुनाव के बाद एक के बाद सभी पांचों चुनाव उन्होंने बीजेपी से ही लड़े हैं और सभी चुनावों में उन्होंने (1998, 2003, 2007, 2012, 2017) जीत हासिल की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने मुताबिक वे इस बार जीत का छक्का लगाने जा रहे हैं. Conclusion:गाजे बाजे से भरेंगे नामांकन

ये भी पढ़ें: सुक्खू और राणा 21 को भरेंगे नामांकन, 20 को लखनपाल दायर करेंगे पर्चा, भोरंज में सुरेश का नाम लगभग तय

Last Updated : Oct 19, 2022, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.