ETV Bharat / state

कभी दूरियां-कभी नजदीकियां: CM जयराम और विधायक अनिल शर्मा फिर दिखे साथ, पट्टिकाओं पर नाम को लेकर ये बोले

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 9:14 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 11:38 AM IST

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा (Mandi Sadar MLA Anil sharma) और प्रदेश की भाजपा सरकार के बीच नजदीकियां बढ़ने लग गई हैं. सोमवार को मंडी में कांगणी में सब्जी मंडी के उद्घाटन के दौरान सीएम और विधायक अनिल शर्मा साथ नजर आए. पढ़ें पूरी खबर...

CM Jairam and Anil sharma
CM Jairam and Anil sharma

मंडी: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा (Mandi Sadar MLA Anil sharma) और प्रदेश की भाजपा सरकार के बीच नजदीकियां बढ़ने लग गई हैं. लंबे समय के बाद उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं पर सदर विधायक अनिल शर्मा का नाम भी नजर आया है. दरअसल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. उन्होंने मंडी शहर के साथ लगती कांगणी सब्जी मंडी (Kangni Anaz Mandi) के पास तीन उद्घाटन और एक शिलान्यास किया.

इस दौरान अनिल शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे. चारों पट्टिकाओं पर अनिल शर्मा का नाम भी था. समारोह के बाद जब मुख्यमंत्री से मीडिया कर्मियों ने पट्टिकाओं पर अनिल शर्मा के नाम को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल शर्मा उनकी पार्टी के विधायक हैं और वो अकसर उनके कार्यक्रमों में आते रहते हैं. हालांकि ये बात अलग है कि मीडिया का कैमरा उनकी तरफ नहीं घूमता.

कभी दूरियां-कभी नजदीकियां.

वहीं, अनिल शर्मा ने भी बड़े ही सधे हुए अंदाज में इसका जबाव दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फोन करके उन्हें आमंत्रित किया था, यही कारण है कि वे समारोह में आए. पट्टिकाओं पर नाम को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में अनिल शर्मा ने कहा कि पट्टिकाओं पर नाम होना या न होना, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें सदर क्षेत्र के विकास की चिंता है और वो विकास चाहे जिस भी माध्यम से हो, वो करवाने से पीछे नहीं हटते.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से अनिल शर्मा और भाजपा सरकार के बीच काफी ज्यादा दूरियां बन गई थी. क्योंकि अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. अब एक बार फिर से अनिल और जयराम सरकार के बीच नजदीकियां बनती (CM Jairam and Anil sharma) हुई नजर आ रही हैं. शायद ये आगामी चुनावों का असर है.

ये भी पढ़ें: हम रहें या न रहें एयरपोर्ट बनकर रहेगा, यह मेरी जिद्द: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

Last Updated : Jul 12, 2022, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.