ETV Bharat / state

नशे की खेप बरामद, बल्ह पुलिस ने 70.69 ग्राम चिट्टा के साथ एक युवक को पकड़ा

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:09 AM IST

बल्ह पुलिस ने 70.69 ग्राम चिट्टा के साथ एक युवक को पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था. जब्त चिट्टे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार नशे के काले कारोबार पर शिकंजा भी कस रही है. जिला की बल्ह पुलिस ने एक बार भी नशे के कारोबार पर शिकंजा कसा है. बल्ह पुलिस ने 70.69 ग्राम चिट्टा के साथ एक युवक को पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है.

70.69 ग्राम चिट्टा बरामद

डीएसपी अनिल पटियाल ने बताया कि सोमवार देर रात बल्ह पुलिस की टीम रूटीन चेकिंग के दौरान बग्गी चौक पर मौजूद थी. इस दौरान शक के आधार पर एक युवक को रोका गया. तलाशी के दौरान युवक के पास से 70.69 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू, पुत्र खेम सिंह, निवासी रोपड़ी बग्गी, बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

एसपी मंडी ने की पुष्टि

बताया जा रहा है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था. इसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. जब्त चिट्टे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स जारी, देशभर में हिमाचल को मिला 13वां स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.