ETV Bharat / state

मंडी में पार्किंग विवाद पर प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 8:32 PM IST

ADM Rajeev Kumar issued his official statement regarding the parking dispute in Mandi
फोटो

मंडी शहर के यू-ब्लॉक परिसर में पार्किंग विवाद को लेकर एडीएम मंडी राजीव कुमार (ADM Mandi Rajeev Kumar) ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा बच्चों को गुमराह किया जा रहा है.

मंडी: शहर के यू-ब्लॉक परिसर में बनने जा रही पार्किंग और शापिंग कॉम्पलेक्स (Shopping Complex) को लेकर उपजे विवाद पर जिला प्रशासन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और स्कूली बच्चों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को साजिश बताया है.

एडीएम मंडी राजीव कुमार (ADM Mandi Rajeev Kumar) ने आज इस संदर्भ में अपना आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को कुछ लोगों द्वारा गुमराह किया जा रहा है. जिसके चलते बच्चे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बच्चों को सलाह दी है कि वह सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.

वीडियो

बता दें कि यहां बनने जा रहे पार्किंग स्थल और शापिंग कॉम्पलेक्स के लिए प्राइमरी स्कूल के पुराने भवन और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टेज को तोड़ा गया है. इस बात को लेकर स्कूली बच्चे विरोध जता रहे हैं और अब प्रशासन ने इस बच्चों के इस विरोध को साजिश बताया है.

राजीव कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी सिर्फ पुराने ढांचे को तोड़ने का कार्य चला हुआ है, जबकि नए निर्माण का नक्शा अभी फाइनल नहीं हुआ है. वहीं, स्कूल तक जाने के लिए वाहन योग्य सड़क का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए अलग से रैंप बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल के भवन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

एडीएम राजीव कुमार ने बताया कि डिजाइन को लेकर अभी कार्य चला हुआ है और इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. यहां बनाए जा रहे पार्किंग स्थल में 500 वाहनों को खड़ा करने का प्रावधान होगा. जिससे शहर के लोगों को शहर के बीचों बीच भव्य पार्किंग स्थल की सुविधा साधारण दरों पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में फिर जगजाहिर हुई गुटबाजी, नहीं शामिल हुए सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.