ETV Bharat / state

डंपर ने उड़ा दिए जीप के परखच्चे, चालक की मौके पर मौत

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 12:04 AM IST

accident-in-aut-tunnel

डंपर चालक की लापरवाही से जीप चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी.यह दर्दनाक हादसा चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल के बीच सोमवार शाम करीब चार बजे हुआ.

मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल के बीच एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. हादसे में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार एक जीप बंदरोल सब्जी मंडी से सेब लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी. जीप के पीछे एक डम्पर चला रहा था. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे दूसरे डम्पर चालक ने जीप को जोरदार टक्कर मार दी. जीप दोनों डम्परों के बीच फंस गई. हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए.जीप में चालक और परिचालक मौजूद थे. चालक की मौके पर ही मौत हो गई .चालक का शव जीप में बुरी तरह से पिचक गया.

ये भी पढे़ं: विधानसभा के बाहर युकां का हल्ला बोल! बैरिकेट तोड़कर सदन में घुसने की कोशिश

ललित महंत ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत से जीप चालक के शव को बाहर निकाला. इसके लिए पुलिस कर्मियों को लोहे की रॉड का इस्तेमाल करना पड़ा. मृतक जीप चालक का नाम जितेंद्र कुमार है जो पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला बताया जा रहा है.

वहीं, जीप का परिचालक घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304 ए के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाही जारी है.

Intro:मंडी। डम्पर चालक की लापरवाही से जीप चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी। यह दर्दनाक हादसा चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल के बीच आज शाम करीब चार बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार एक जीप नंबर पीबी 04एबी 1394 बंदरोल सब्जी मंडी से सेब लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। इस जीप के पीछे एक डम्पर चला हुआ था। लेकिन सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डम्पर एचपी 69 6100 के चालक ने इस जीप को बूरी तरह से रौंद डाला। जीप दोनों डम्परों के बीच ऐसे पिस गई कि उसके परखचे उड़ गए। जीप में चालक और परिचालक मौजूद थे। चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव जीप में बुरी तरह से पिचक गया। Body:घटना की सूचना मिलते ही औट थाना प्रभारी ललित महंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डम्पर चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। ललित महंत ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत से जीप चालक के शव को बाहर निकाला। इसके लिए पुलिस कर्मियों को लोहे की झब्बल का इस्तेमाल करना पड़ा। क्योंकि औट टनल में हादसा होने के कारण यहां यातायात रोक दिया गया था इसलिए यह सारा काम जल्दी निपटाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। पौने घंटे के भीतर यह सारा काम करके ट्रेफिक को बहाल किया गया। मृतक जीप चालक का नाम जितेंद्र कुमार है जो पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं जीप का परिचालक घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304ए के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाही जारी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.