ETV Bharat / state

करसोग में दो युवकों से 2.47 ग्राम चिट्टा और 2.14 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 4:57 PM IST

जिला मंडी के करसोग में पुलिस ने नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. करसोग पुलिस ने दो युवकों से तालाशी के दौरान 2.47 ग्राम चिट्टा समेत 2.14 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

2 Accused Arrested by Karsog Police with Chitta and Hashish in Mandi
करसोग में दो युवकों से 2.47 ग्राम चिट्टा समेत 2.14 ग्राम चरस बरामद

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान छेड़ा हुआ है, ताकि नशा कारोबारियों की धर-पकड़ की जा सके. बीते कुछ समय से मंडी जिले समेत करसोग में नशा तस्कर सक्रिय नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बीच पुलिस प्रशासन भी विशेष अभियान के तहत इन नशा तस्करों पर शिंकजा कसे हुए है, लेकिन बाबजूद इसके क्षेत्र में नशा संबंधि मामलों में कमी नहीं आ रही है.

ताजा मामले में करसोग में पुलिस ने नशा कारोबार करने वालों पर शिंकजा कस दिया है. करसोग पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा समेत चरस बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को करसोग में दो युवकों के नशा तस्कर होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा गाड़ी नंबर HP 87-9881 में सवार दो युवकों की तालाशी ली. जब पुलिस ने इन युवकों की तालाशी ली तो आरोपियों के पास से पुलिस ने 2.47 ग्राम चिट्टा सहित 2.14 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

आरोपियों की पहचान दीपक, गांव सोमकोठी, करसोग व विमल ठाकुर, गांव सराहन, करसोग के रुप में हुई है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों सहित गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया है. करसोग के अतिरिक्त थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिद दी थी. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा और चरस बरामद की. आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसके बाद पुलिस और भी नशा तस्करों पर अपनी धर-पकड़ तेज कर पाएगी.

ये भी पढ़ें: Mandi: करसोग में दोलगा कैंची में धंसी सड़क, PWD नहीं ले रहा सुध, सुक्खू सरकार की खुली पोल

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: ट्रेकिंग पर गए अमेरिकी नागरिक की कार्डिएक अरेस्ट से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.