ETV Bharat / state

लाहौल-स्पीति: काजा में भाजपा पर बरसीं प्रतिभा सिंह, विकास के नाम पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 8:50 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने काला में कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने बीजेपी पर प्रदेश के विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. (pratibha singh attacks on BJP)

Lahaul Spiti Assembly seat
कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह

लाहौल स्पीति: विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress state president Pratibha Singh) ने स्पीति घाटी का दौरा किया. सांसद प्रतिभा सिंह के स्पीति पहुंचने पर जहां स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के समर्थन में प्रचार किया. इस मौके पर उन्होंने काजा में आयोजित जनसभा में कहा की कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला काम ओपीएस बहाली का किया जाएगा. (Congress Candidate in Lahaul Spiti)

प्रतिभा सिंह ने घाटी के लोगों को एफआरए के मामलों पर भी तुरंत कारवाई की जाएगी. भाजपा पर प्रतिभा सिंह ने हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता लोगों को विकास के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. किसी भी तरह का विकास नहीं किया गया है. इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही लाहौल स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जहां मास्टर प्लान पर कम किया जाएगा. वहीं, युवाओं को रोजगार देना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. (pratibha singh attacks on BJP)

पढ़ें- Himachal Election: लाहौल स्पीति में बदलेगा रिवाज या बनेगा इतिहास, 1998 से रिपीट नहीं हुआ MLA

उन्होंने कहा कि स्पीति में भाजपा सरकार के जल जीवन मिशन की पोल खुल चुकी है. घाटी के विभिन्न क्षेत्र में पानी की किल्लत चल रही है. वहीं, आज तक प्रदेश की जय राम सरकार व स्थानीय मंत्री काजा में पानी की दिक्कत को दूर नहीं कर पाए है. उन्होंने कहा की घाटी में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने का वे जनता को आश्वासन देते हैं और सत्ता में आने के बाद सबसे पहले इन कार्यों को अंजाम दिया जाएगा. रवि ठाकुर ने कहा है की भ्रष्टाचार रोकने के लिए उचित कदम उठा जाएंगे और किसी भी सूरत में घाटी के विकास के पैसे को बर्बाद नहीं किया जाएगा. (Pratibha Singh on OPS)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.