ETV Bharat / state

ऊर्जा राज्य हिमाचल प्रदेश में आखिर तीन दिन से अंधेरे में क्यों डूबी है कुल्लू घाटी, हैरान कर देगा ये कारण

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 10:22 PM IST

Kullu News in Hindi
ऊर्जा राज्य हिमाचल प्रदेश में आखिर तीन दिन से अंधेरे में क्यों डूबी है कुल्लू घाटी

हिमाचल प्रदेश का जिला कुल्लू में 3 दिन से बिजली गुल है. 3 दिनों से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. बता दें कि इमरजेंसी की स्थिति में कुल्लू को नेशनल ग्रिड से बिजली सप्लाई का मैकेनिज्म नहीं है. पढ़ें पूरी खबर... (Kullu News in Hindi) (Kullu News Today).

शिमला: हिमाचल प्रदेश को देश का ऊर्जा राज्य कहा जाता है. हिमाचल में बनी बिजली से देश के अन्य राज्य भी रोशनी पाते हैं, लेकिन इसी ऊर्जा राज्य की विख्यात टूरिज्म डेस्टीनेशन कुल्लू घाटी तीन दिन से अंधेरे में डूबी है. आखिर ऐसा क्या कारण है कि कुल्लू घाटी को तीन दिन से रोशनी नसीब नहीं हो रही है. कारण हैरान कर देने वाला है. इमरजेंसी की स्थिति में कुल्लू को नेशनल ग्रिड से बिजली सप्लाई का मैकेनिज्म नहीं है. कुल्लू की रोशनी ब्यास बेसिन की बिजली परियोजनाओं पर निर्भर है. इधर, भारी बारिश के कारण कुल्लू घाटी में भयावह तबाही हुई है. ब्यास बेसिन की परियोजनाएं इस बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर जिला प्रशासन, बिजली बोर्ड और अन्य संबद्ध एजेंसियां कुल्लू घाटी में बिजली बहाल करने में जुटी है. कुल्लू में बिजली की सप्लाई को बहाल करने में बजौरा स्थित विद्युत सब-स्टेशन का रोल है. बजौरा सब-स्टेशन को चार्ज करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उम्मीद है कि बुधवार को कुल्लू घाटी में बिजली की सप्लाई सुचारू हो जाएगी.

यहां समझते हैं कि कुल्लू से लेकर मनाली तक बिजली सप्लाई कैसे होती है. कुल्लू के फोजल इलाके में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन का पावर स्टेशन है. फोजल पावर स्टेशन के अलावा कुल्लू में बिजली सप्लाई के लिए बजौरा पावर सब-स्टेशन का पूरी तरह से चार्ज होना जरूरी है. ब्यास बेसिन में भारी बारिश के कारण ये सब-स्टेशन डिस्चार्ज हो चुका है. अब बिजली सप्लाई के लिए या तो बजौरा पावर सब-स्टेशन को कहीं और से आपूर्ति कर चार्ज किया जाए या फिर फोजल पावर स्टेशन से बिजली दी जाए. लेकिन कुल्लू घाटी की त्रासदी ये है कि उक्त दोनों ही उपायों पर भारी बारिश ने पानी फेर दिया है. जब सीएम सुखविंदर सिंह के संज्ञान में ये सारे तथ्य आए तो उन्होंने संबंधित एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी तरह बजौरा पावर स्टेशन को चार्ज कर कुल्लू की बिजली शुरू की जाए.

अब सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन बजौरा स्टेशन के लिए मलाणा बिजली प्रोजेक्ट से मदद ले रहा है. सीएम के निर्देश के बाद डीसी कुल्लू और बिजली बोर्ड प्रबंधन ने मलाणा प्रोजेक्ट प्रबंधन के साथ बात की है. मलाणा प्रोजेक्ट वालों ने प्रशासन से कुछ उपकरण मांगे थे, जो जिला प्रशासन ने उन्हें दे दिए हैं. इस तरह कल यानी बुधवार को मलाणा प्रोजेक्ट चालू होगा और बजौरा सब-स्टेशन की डिस्चार्ज हुई बैटरियां फिर से चार्ज हो सकेंगी. उसके बाद ही बिजली सप्लाई शुरू की जा सकती है. कुल्लू घाटी के बजौरा पावर सब-स्टेशन से जिला में छह फीडर सक्रिय होते हैं. इन फीडर्स में मनाली, लग वैली, नगवाई और कुल्लू शहर शामिल है. मलाणा प्रोजेक्ट बुधवार को सुचारू हो गया तो कुल्लू घाटी में बिजली आ जाएगी. यदि फिर भी दिक्कत रहती है तो मंडी के कांगू से आ रही ग्रिड लाइन से कुल्लू घाटी को बिजली देने का प्रयास किया जाएगा. कुल्लू घाटी की खराब किस्मत ही कही जाएगी कि कांगू ग्रिड लाइन में भी औट से ऊपर एक टावर बारिश के कारण प्रभावित हुआ है. उसे भी सुधारने का काम किया जा रहा है. बुधवार को सुबह इसे चैक किया जाएगा.

कुल्लू घाटी को रोशन करने का दूसरा रास्ता फोजल पावर स्टेशन है. इस स्टेशन तक अलायन-दुहांगण जलविद्युत परियोजना से बिजली आती है. यहां भी एक दिक्कत है. परेशानी ये है कि इस स्टेशन से कुल्लू घाटी को बिजली देने के लिए बने सिक्स पोल पॉइंट की दूरी तीन किलोमीटर से अधिक है. उस पर भी ट्रांसमिशन लाइन व्यास नदी में आई बाढ़ में बह गई है. ऐसे में एक दिन में यहां से बिजली बहाल करना आसान नहीं होगा. राज्य बिजली बोर्ड के अध्यक्ष रामसुभग सिंह के अनुसार कुल्लू घाटी में बिजली बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. जिला कुल्लू में बिजली बोर्ड में अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जा रहा है. सीएम सुखविंदर सिंह के निर्देश पर जिला कुल्लू में जहां बिजली विभाग में मैन पावर की कमी पेश आ रही है, वहां स्टाफ भेजा जा रहा है. बुधवार को फोजल पावर स्टेशन के अलावा बजौरा सब-स्टेशन को चार्ज कर कुल्लू घाटी में बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश है.

ये भी पढ़ें- Kullu News: पारला भुंतर में ब्यास नदी में बहे होटल और मकान, प्रभावितों को अब सरकार से उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.