ETV Bharat / state

अटल टनल से हिमाचल का पर्यटन हुआ गुलजार, 1 मई से 7 जून तक 1.32 लाख टूरिस्ट पहुंचे

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:38 PM IST

kullu atal tanal
अटल टनल से हिमाचल का पर्यटन हुआ गुलजार

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पर्यटन में तेजी देखी जा रही है. जिसकी एक मुख्य वजह अटल टनल भी है. अटल टनल बनने केबाद से ही राज्य के पर्यटन में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इस साल 1 मई से 7 जून तक 1.32 लाख से ज्यादा टूरिस्ट अटन टनल का दीदार करने पहुंचे.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को आर्थिकी की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. हर साल लाखों सैलानी हिमाचल की प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए शिमला, कुल्लू, मनाली, जिस्पा सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचते हैं. वहीं, अब हिमालय की खुबसूरत वादियों के साथ-साथ अटल टनल भी टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. अटल टनल का शुभारंभ होने के बाद से हिमाचल में पर्यटकों की आवाजाही पहले से कई गुना बढ़ गई है. पिछले एक माह में अटल टनल से गुजरने वाली गाड़ियों का आंकड़ा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. 1 मई से 7 जून तक अटल टनल आने वाले वाहनों की संख्या 1 लाख 32 हजार के पार जा पहुंची.

अटल टनल से पर्यटन को मिला बढ़ावा: जिला कुल्लू में अटल टनल पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम बनकर उभरी है. 1 मई से 7 जून तक 1 लाख 32 हजार 31 गाड़ियां अटल टनल होकर गुजरी है. ऐसे में 1 मई से 7 जून तक 7 लाख से अधिक पर्यटकों ने अटल टनल पहुंचकर मनाली की वादियों का आनंद लिया. वहीं, जून माह के पहले सप्ताह में ही 2 लाख से ज्यादा सैलानी अटल टनल पहुंच चुके हैं. अटल टनल बनने के बाद यहां पर सैलानियो का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

kullu atal tanal
अटल टनल से पर्यटन में इजाफा.

पिछले माह रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे अटल टनल: पहाड़ी इलाकों में आए दिन बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिससे घाटी के पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के 1 जून से 7 जून तक 29,510 छोटी-बड़ी गाड़ियां अटल टनल पहुंची. जबकि साल 2022 में इसी सप्ताह में 25,238 गाड़ियां आई थी. ऐसे में इस साल 4,272 गाड़ियां ज्यादा यहां पहुंची है. बीते साल मई माह में 79,473 गाड़िया आई थी और इस साल 2 लाख 2 हजार 521 से ज्यादा वाहनों ने अटल टनल देखी है. इस साल 23 हजार से अधिक गाड़िया यहां पहुंची है.

2022 में 7.32 लाख पर्यटक अटल टनल पहुंचे: बीते साल मई माह से 7 जून तक 1 लाख 4 हजार 711 गाड़ियां अटल टनल पहुंची थी. वही, इस साल 1 लाख 32 हजार 31 गाड़ियों ने अभी तक अटल टनल को आर पार किया है. इस साल 1 मई से 7 जून तक 9 लाख 24 हजार 224 पर्यटक यहां पहुंचे हैं. जबकि बीते साल 7 लाख 32 हजार 977 पर्यटक अटल टनल देखने के लिए पहुंचे थे.

अटल टनल में वाहनों का होता है रजिस्ट्रेशन: साल 2022 में 1 जून से 7 जून तक 25 हजार 238 पर्यटक वाहन अटल टनल पहुंचे थे. साल 2023 में 1 जून से 7 जून तक 29 हजार 510 पर्यटक वाहन यहां पहुंचे हैं. अटल टनल में पुलिस द्वारा वाहनों का पंजीकरण किया जाता है. ऐसे में एक वाहन में 7 सैलानी होने की ओसत लगाई जाती हैं. टेंपो ट्रेवलर में कई बार 10 से 15 सैलानी भी सवार होते हैं.

पर्यटकों के आने से कारोबारियों के चेहरे खिले: मनाली के पर्यटन कारोबारी मोहन सिंह, नितिन शर्मा, मनु शर्मा का कहना है कि अटल टनल के बनने से जहां मनाली का कारोबार बढ़ा हैं तो लाहौल घाटी के पर्यटन स्थलों पर भी रौनक छाई हुई हैं। ऐसे में मौसम भी कारोबार का साथ दे रहा है और आए दिन पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो रही है। पर्यटन से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सेलानियों की संख्या भी बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.