ETV Bharat / state

तिब्बती लोगों ने भारतीय सेना का बढ़ाया हौसला, भारत माता की जय के नारों से गूंजा मनाली

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:58 PM IST

मनाली में रह रहे तिब्बत समुदाय के लोगों ने भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया. इन लोगों ने बाहंग में एकत्रित होकर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज व तिब्बती ध्वज को लहराते हुए सरहद पर जा रहे सेना के काफिले का गर्मजोशी से भारत माता की जय से नारे लगाकर मनोबल बढ़ाया.

manali news, मनाली न्यूज
फोटो.

मनाली/कुल्लू: मनाली में रह रहे तिब्बत समुदाय के लोगों ने भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया. इन लोगों ने बाहंग में एकत्रित होकर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज व तिब्बती ध्वज को लहराते हुए सरहद पर जा रहे सेना के काफिले का गर्मजोशी से स्वागत किया और भारत माता की जय से नारे लगाये.

लोगों ने रास्ते के दोनों तरफ खड़े होकर ध्वज लहराकर भारतीय सैनिकों को शुभकामनाएं दीं. वहीं, लोगों ने भारतीय सेना के स्वागत में हवन के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री का इस्तेमाल कर पूजा अर्चना कर सुख व समृद्धि की प्रार्थना की.

वीडियो.

उल्लेखनीय है कि भारत और चीनी सेना के बीच बीते दिनों हुए हिंसक मुठभेड़ के बाद तिब्बत की निर्वासित सरकार के पीएम लोबसंग सांगेय ने कहा था कि गलवान वैली पर चीन का अधिकार नहीं है. अगर चीनी सरकार ऐसा दावा कर रही है तो ये गलत है. उन्होंने कहा था कि गलवान नाम लद्दाख का दिया हुआ है, फिर ऐसे दावों का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

manali news, मनाली न्यूज
फोटो.

वहीं, पीएम लोबसंग सांगेय ने यह भी कहा था कि अहिंसा भारत की परंपरा है और यहां इसका पालन होता है. वहीं, चीन अहिंसा की बातें तो करता है, लेकिन पालन नहीं करता. उन्होंने कहा कि चीन हिंसा का पालन करता है. मनाली की वशिष्ट पंचायत के वार्ड पंच छिमे डोलमा ने बताया कि तिब्बत सुमदाय के लोगों ने सरहद पर जा रहे भारतीय सेना का गर्मजोशी से स्वागत कर मनोबल बढ़ाया.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम कारीगरों ने निखारा बजरंग बली का रूप, जाखू में खिल उठी हनुमान की मूर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.