ETV Bharat / state

कुल्लू में छात्र की निर्मम पिटाई! प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षकों पर आरोप, DC ने SDM को सौंपी जांच

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 5:51 PM IST

कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार में 12वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. जहां, प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षकों ने छात्र की पिटाई कर डाली. वहीं, DC कुल्लू को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने मामले की जांच SDM को सौंपी है.

कुल्लू में छात्र की निर्मम पिटाई
कुल्लू में छात्र की निर्मम पिटाई

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला में एक छात्र की निर्मम पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि तीन शिक्षकों ने भरी क्लास में 12वीं के एक छात्र की पिटाई कर डाली. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इस मामले में एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है. डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि इस मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई है, जो मामले में निष्पक्ष जांच करेंगे.

बता दें कि यहा मामला शुक्रवार का है, जब तीन शिक्षकों ने 12वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई कर डाली. जिसमें एक अध्यापिका भी शामिल है. बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपने सहपाठी के साथ मजाक कर रहा था और दोनों आपस में खूब हंस रहे थे. जिसके बाद मिडिल स्कूल के अध्यापक ने भरी क्लास में उसकी निर्मम पिटाई की. छात्र देवेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूल में लास्ट पीरियड था और बच्चे घर जाने की तैयारी में थे. उस समय बच्चे आपस में खूब हंस खेल रहे थे.

इसी बीच एक मिडिल स्कूल का अध्यापक उनकी क्लास में आया और छात्र देवेंद्र की पिटाई कर डाली. जिससे सारे छात्र हैरान रह गए. इसके बाद वह अध्यापक स्कूल के प्रिंसिपल और एक अध्यापिका को अपने साथ लाया और फिर बच्चे की पिटाई की. छात्र ने बताया कि शिक्षकों ने उसकी पिटाई इस कद्र की कि वह सांस भी नहीं ले पा रहा है. यहां पर सवाल यह भी उठता है कि 12वीं की कक्षा में मिडिल स्कूल का अध्यापक आखिर करने क्या आया था ?

छात्र देवेंद्र शर्मा के पिता कृष्ण शर्मा ने बताया कि वह किसी समारोह में बाहर गए हुए थे और उन्हें घर आकर इस बात का पता चला की उनके बेटे की अध्यापकों ने पिटाई कर डाली. उन्होंने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से परेशान है और वह स्कूल जाने से भी डर रहा है. छात्र के पिता ने विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के अध्यापकों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं और उसकी फुटेज निकाल कर मामले की जांच होनी चाहिए.

CCTV कैमरे में कैद है पिटाई का प्रकरण: बता दें कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. छात्र के परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के सामने आते ही पिटाई की असली तस्वीर सामने आ जाएगी और पता चलेगा कि आखिर मिडिल स्कूल का अध्यापक बार-बार प्लस टू की क्लास में क्या करने आता था. छात्र के परिजनों ने शक जताया है कि सीसीटीवी के साक्ष्य को मिटाया जा सकता है. ऐसे में जल्द सीसीटीवी की फुटेज निकालकर मामले की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढे़ं: एंबुलेंस के जरिए हिमाचल ला रहे थे चिट्टा, हमीरपुर में फार्मासिस्ट और ड्राइवर गिरफ्तार

Last Updated : Feb 27, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.