ETV Bharat / state

हाथी थान में 1 माह बाद भी नहीं बन पाई सड़क, स्थानीय लोगों ने विभाग के प्रति जताया रोष

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:08 PM IST

people reactions on slow construction of Damaged roads in kullu
कुल्लू में क्षतिग्रस्त सड़कों से लोग परेशान

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें बंद हो चुकी हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि 35 दिन से अधिक का समय हो गया, लेकिन अभी तक 100 मीटर सड़क भी तैयार नहीं की गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द पूरी सड़कों को बहाल करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू में क्षतिग्रस्त सड़कों से परेशान स्थानीय लोगों ने विभाग के प्रति जताया रोष

कुल्लू: प्रदेश के कुल्लू जिले में प्राकृतिक आपदा को आए 1 माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है. वहीं, ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते हाथी थान और पारला भुंतर में सड़क बह गई. सड़क के साथ ही दर्जनों मकान भी इसकी चपेट में आ गए. जिसके बाद यहां पर अब एक बार फिर से सड़क को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. दरअसल, सड़क बहाली का कार्य इतनी धीमी गति से हो रहा है कि अब स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्य में ना तो काम में गुणवत्ता बढ़ती जा रही है और ना ही काम तेज गति से किया जा रहा है.

'सड़क बहाल नहीं हुआ तो ठप हो जाएगा कारोबार': दरअसल, स्थानीय लोगों का आरोप है कि 35 दिन से अधिक का समय हो गया, लेकिन अभी तक 100 मीटर सड़क भी तैयार नहीं की गई है. ऐसे में अगर जल्द ही इस सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया गया. तो यहां पर कारोबारियों का कारोबार भी ठप्प हो जाएगा. स्थानीय निवासी स्वपन नाग का कहना है कि यहां पर कई लोगों के द्वारा बैंकों से कर्ज लेकर अपना कारोबार शुरू किया गया था, लेकिन ब्यास नदी की बाढ़ में उन लोगो की आस भी बह गई. अभी भी लोगों को उम्मीद है कि अगर सड़क का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाता है. तो यहां से वाहनों की आवाजाही होगी और लोग फिर से अपना आशियाना खड़ा कर सकेंगे.

'जब बाढ़ आई थी तो उस दौरान तो प्रशासन के अधिकारियों ने यहां पर तेज गति से काम शुरू किया था, लेकिन अब यह काम धीमा पड़ गया है. यहां पर लोगों को ना तो अपने घरों की ओर जाने की सुविधा मिल पा रही है और ना ही यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई है.' :- सुनीता देवी, स्थानीय

प्रशासन से जल्द पूरी सड़कों को बहाल करने की मांग: स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से यहां पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य किया जा रहा है. उसे लगता है कि आने वाले 5 माह में भी यह कार्य पूरा नहीं होगा. ऐसे में लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द पूरी सड़कों को रिस्टोर करने की मांग की है ताकि एक बार फिर से यहां का जनजीवन सामान्य हो सके. वहीं, स्थानीय निवासी रमन कुमार का कहना है कि ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते कई लोगों के मकान बह गए और कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. अगर यहां पर सड़क का निर्माण जल्द होता है तो मणिकरण की ओर जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी और यहां पर लोगों का कारोबार फिर से चल पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Kullu News: कुल्लू में भारी बारिश से 110 सड़कें बंद, 400 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर भी खराब, पीने के पानी की समस्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.