ETV Bharat / state

Kullu News: डोभी में पैराग्लाइडर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पर्यटक की रीढ़ की हड्डी में आई चोट

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 9:57 PM IST

जिला कुल्लू में एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में बेंगलुरु के टूरिस्ट को चोटें आई हैं. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Paraglider crashed in Dobhi Kullu Himachal
डोभी में पैराग्लाइडर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

कुल्लू: जिला कुल्लू के डोभी में दोपहर के समय एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में पायलट और पैराग्लाइडर में सवार एक पर्यटक को चोटें आई हैं. वहीं, घायल पर्यटक का अब निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना में घायल पर्यटक के रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पतलीकूहल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने अब मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय पैराग्लाइडर का पायलट अमित जब पर्यटक प्रणब अध्यापक निवासी हाउस नंबर 13 102 आरएनएस शांति निवास बेंगलुरु के साथ उड़ान भर रहा था तो उसी दौरान पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे दोनों नीचे गिर पड़े.

वहीं, स्थानीय युवकों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, पर्यटक की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. जिसके चलते पर्यटक के परिजनों के द्वारा उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पतलीकूहल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने भी दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. ASP कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौर रहे कि बीते दिनों भी डोभी में ही एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें गुजरात की रहने वाली एक महिला को चोट आई थी.

Read Also- Wi-Fi से लैस होंगे हमीरपुर जिले के प्राइमरी स्कूल, 13 स्कूलों पर लगभग 2 करोड़ होगा खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.