ETV Bharat / state

कुल्लू-चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की मांग, सांसद रामस्वरूप शर्मा ने PM मोदी को लिखी चिठ्ठी

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 5:54 PM IST

Ram swaroop sharma

मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कुल्लू-चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की मांग की है. साथ ही भुंतर-दिल्ली के बीच 42 सीटर जहाज के संचालन का आग्रह किया है. सांसद ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर मांग पूरा करने का आग्रह किया है.

कुल्लू: मंडी से लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भुंतर-दिल्ली के बीच 42 सीटों वाले जहाज के संचालन का आग्रह किया है. यह जानकारी सांसद ने भुंतर मे पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. रामस्वरूप शर्मा भुंतर में एयरपोर्ट अथॉरिटी की एडवाईजरी कमेटी की बैठक मे भाग लेने पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि भुंतर हवाई अड्डे में 70 सीटों वाला जहाज आता है. लेकिन रन-वे छोटा होने के कारण दिल्ली से केवल 55 यात्री ही आ सकते हैं. साथ ही भुंतर से दिल्ली केवल 15 यात्री ही जा सकते हैं.

कुल्लू-चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की मांग

सांसद रामस्वरूप ने कहा कि वे पिछले पांच सालों के दौरान भुंतर हवाई अड्डे के विस्तार और नई उड़ानें शुरू करवाने के प्रति प्रयत्नशील रहें हैं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कुछ काम नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि उड़ान दो के तहत हेलीकॉप्टर सेवा चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए सीधा चले. यह सेवा कुल्लू दशहरे से पहले नियमित तौर पर शुरू होनी चाहिए. इस बात की मांग भी रखी गई है. ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल सके.

सांसद ने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और अधिकारियों से बातचीत में यह तय हुआ था कि भुंतर के लिए 48 सीटों वाले जहाज की व्यवस्था की जाएगी. 48 सीटर जहाज में दोनों ओर 48 सवारियां आवागमन कर सकेंगी. साथ ही किराया भी काफी कम होगा.

उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली के लिए बड़ी संख्या में सैलानी और सिनेमा जगत के लोग शूटिंग के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय लोग और आम सैलानी भी हवाई यात्रा करने के लिए इच्छुक रहते हैं. इन सभी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द 48 सीटर जहाज की व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया है.

इसके अलावा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि रोहतांग सुरंग का काम लगभग पूरा होने वाला है. साथ ही किरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कई निर्माण कार्य तेजी से जारी हैं इसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: अनछुआ हिमाचल: नौ नाग झील है यहां का मुख्य आकर्षण, सरपारा से दिखता है श्रीखंड का मनमोहक नजारा

Intro:कुल्लू



कुल्लू-चंडीगढ़ के बीच सीधी हेलिकाप्टर सेवा की भी की मांगBody:

मण्डी संसदीय क्षेत्र से लोक सभा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र के माध्यम से भुंतर-दिल्ली के बीच उड़ान के लिए 42 सीटों वाले जहाज के संचालन का आग्रह किया है। सासंद भूंतर मे एयर्पोर्ट आथौर्टी की एडवाईजरी कमेटी की एक बैठक मे भाग लेने के बाद पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। सांसद राम स्वरूप ने कहा कि कि भुंतर हवाई अड्डे में 70 सीटों वाला जहाज आता है, लेकिन रन-वे छोटा होने के कारण दिल्ली से यात्री केवल 55 ही आ सकते हैं। इसी प्रकार, भुंतर से दिल्ली केवल 15 यात्री ही जा सकते हैं। उन्होने कहा कि वे पिछले पांच वर्षो के दौरान भूंतर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण व नई उड़ाने शुरू कराने के प्रति प्रयत्नशील रहा परंतु किन्ही कारणो के चलते कुछ काम सिरे नही चढ़ पाए। उन्होने कहा कि उड़ान दो के तहत हेलिकाप्टर सेवा चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए सीधा चले और कुल्लू दशहरे से पहले नियमित रूप से चले इसकी भी मांग रखी है। ताकि यहाँ आने वाले पर्यटको को सुविधा मिले। उन्होने कहा कि इन दोनो कार्यो के आरम्भ होने से लोगो को सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि भुंतर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण बारे मुख्यमंत्री से बात हुई है और उन्होने केस को फिर से भेजने को कहा है। इसके अलावा थाची मे डीवीआर यंत्र लगने वाला है ताकि जहाजो को लैंड करने मे सुविधा हो।



रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व अधिकारियों से बात हुई तो यह तय हुआ था कि भुंतर के लिए 48 सीटों वाले जहाज की व्यवस्था की जाएगी। 48 सीटर जहाज में दोनों ओर 48 सवारियां आवागमन कर सकेंगी और किराया भी काफी कम होगा।
उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली के लिए बड़ी संख्या में सैलानी व सिनेमा जगत के लोग शूटिंग के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा, स्थानीय लोग व आम सैलानी भी हवाई यात्रा करने के लिए इच्छुक रहते हैं। अतः इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द 48 सीटर जहाज की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है।

Conclusion:सांसद ने कहा कि रोहतांग सुरंग का कार्य लगभग पूरा होने को है और किरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। मण्डी संसदीय चुनाव क्षेत्र में सीमा पर सड़कों का निर्माण व राष्ट्रीय राजमार्गों व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अनेक निर्माण तेजी से जारी हैं जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.