ETV Bharat / state

Manali to Leh Luxury bus: मनाली से लेह के लिए 1 जुलाई से शुरू होगी लग्जरी बस, बर्फ से ढके दर्रों का होगा दीदार

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:48 PM IST

लेह लद्दाख यात्रा शुरू होने के बाद दिल्ली से लेह के लिए एचआरटीसी ने बस सेवा शुरू की. अब मनाली से लेह तक के सफर के लिए लग्जरी बस सेवा 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है. सुबह 5 बजे बस मनाली के लिए निकलेगी और शाम 7 बजे तक लेह पहुंचेगी. विदेशी सैलानी भी इस लग्जरी बस सेवा का लाभ ले सकेंगे.

Manali to Leh luxury bus service started.
मनाली से लेह लग्जरी बस सेवा शुरू.

कुल्लू: देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए रोमांचकारी लेह लद्दाख की यात्रा जहां इन दिनों शुरू हो गई है तो वहीं, एचआरटीसी द्वारा भी दिल्ली से लेह के लिए बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब मनाली से भी लेह तक का सफर सैलानी लग्जरी बस में कर सकेंगे. 1 जुलाई से यहां पर पर्यटन निगम के द्वारा डीलक्स बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, मनाली से लेकर सफर सैलानियों को इस बस में 1800 रुपये देकर करना होगा. पर्यटन निगम के द्वारा 1 जुलाई से 35 सीटर लग्जरी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

मनाली से लेह लग्जरी बस सेवा शुरू: पर्यटन निगम से मिली हुई जानकारी के अनुसार मनाली से यह बस सुबह 5:00 बजे लेह के लिए रवाना होगी और दिन भर विभिन्न दर्रो से गुजरती हुई शाम 7:00 बजे लेह पहुंचेगी. वहीं, लेह से दूसरे दिन शाम 5:00 बजे यह बस मनाली के लिए रवाना होगी. इस बार पर्यटन निगम के द्वारा लेह से मनाली के लिए पहली बार रात्रि बस सेवा को भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के द्वारा यह लग्जरी बस शुरू की जा रही है. विदेशी सैलानी भी इस लग्जरी बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

बर्फ से ढके दर्रों का ले सकेंगे मजा: करीब 435 किलोमीटर लंबे इस रूट में सैलानी बारा लाचा सहित अन्य दर्रों का आनंद ले सकेंगे. इससे पहले यह बस सेवा रोहतांग दर्रे से होकर गुजरती थी और सैलानियों को लेह पहुंचने के लिए 2 दिन लगते थे. वहीं, सैलानियों को 2500 रुपये किराया भी देना पड़ता था. यह बस मनाली से पहली रात केलांग में रूकती थी और दूसरे दिन लेह पहुंचती थी, लेकिन अटल टनल बनने से अब यह सफर 1 दिन का हो गया है. वहीं, पर्यटन निगम के सहायक प्रबन्धक रामपाल ने बताया कि 1 जुलाई से यह बस सेवा शुरू की जा रही है. जो मनाली से लेह रवाना होगी. लेह से शाम 5:00 बजे मनाली के लिए यह बस रवाना होगी और सैलानी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

ये भी पढे़ं: पर्यटन निगम करवाएगा सैलानियों को शिंकुला दर्रे की सैर, बारालाचा दर्रे के लिए भी 2 बस शुरू, जानें किराया और रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.