ETV Bharat / state

भुंतर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ चुराया सामान, लोगों का भड़का गुस्सा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 1:48 PM IST

Kullu Theft Case: जिला कुल्लू में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा भुंतर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और अंदर रखा सारा जरूरी सामान चुरा लिया. हालांकि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लोगों ने भुंतर पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है.

Kullu Theft Case
Kullu Theft Case

कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में एक बार फिर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चुराने का मामला सामने आया है. जिससे लोगों में खासा रोष है. लोगों ने कुल्लू पुलिस से मांग की है कि रात के समय पूरे इलाके में गश्त को बढ़ाया जाए, ताकि इस तरह की चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. इससे पहले पारला भुंतर में कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे और सामान चुरा लिया था. उन अज्ञात शरारती तत्वों की भी पुलिस को अभी तक कोई खोज खबर नहीं मिल पाई है.

मिली जानकारी के अनुसार भुंतर में स्टेट बैंक के पास पार्किंग में लोगों द्वारा अपनी गाड़ियां खड़ी की गई थी. सुबह के समय जब लोग अपनी गाड़ियां पार्किंग से लेने आए तो उन्होंने देखा की पांच गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. वहीं, गाड़ियों के शीशे तोड़कर शरारती तत्वों द्वारा अंदर रखा सारा सामान भी चुरा लिया गया है. गाड़ियों के मालिकों ने इस बारे में भुंतर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.

Kullu Theft Case
पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े

भुंतर के स्थानीय निवासी सोनू ठाकुर, संदीप कुमार, संजीव ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं पेश आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक भुंतर पुलिस इन चोरों को पकड़ कर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाई है. वहीं, अब पुलिस प्रशासन से लोग मांग कर रहे हैं कि वह रात के समय भुंतर इलाके में गश्त तेज करें, ताकि शरारती तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा का ने कहा कि गाड़ियों को तोड़कर चोरी की घटना में भुंतर पुलिस की टीम जांच कर रही है और शरारती तत्वों को जल्द ही पकड़ा जाएगा.

ये भी पढे़ं: सुल्तानपुर में ज्वेलरी वर्कशॉप में चोरों ने किया हाथ साफ, सोने-चांदी सहित 2.60 लाख ले उड़े, सीसीटीवी में वारदात कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.